बबलू गर्ग ब्यूरो चीफ*
*हिंदी संवाद न्यूज़*

लोनी ग्राम मथुरापुर पाइपलाइन रोड पर शिव कावड़ सेवा संस्था लोनी रजिस्टर्ड द्वारा 24 जुलाई को ग्राम मथुरापुर में पांचवा कावड़ शिविर का शुभारंभ किया इस दौरान क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर एवं भाजपा जिला अध्यक्ष सतपाल प्रधान ने कावड़ शिविर का फीता काट कर उद्घाटन किया इस दौरान संस्था के अध्यक्ष विनोद गुप्ता, सचिव राहुल सिंघल, उपाध्यक्ष आनंद कुमार, कोषाध्यक्ष केके गर्ग ने हिंदी संवाद न्यूज़ से गाजियाबाद ब्यूरो चीफ बबलू गर्ग को बताया की 5 वर्षों से लगातार शिव कावड़ सेवा संस्था कावड़ियों की सेवा में कावड़ शिविर संचालित करते आ रहे हैं कावड़ शिविर में विभिन्न प्रकार की सुविधा उपलब्ध हैं जैसे शुद्ध भोजन, सुबह के समय चाय, नाश्ता, पकोड़े दोपहर के समय शुद्ध भोजन और रात के समय कांवड़ियों के ठहरने एवं विश्राम करने के लिए गद्दे, बाहुबली कूलर, लाइट, मोबाइल चार्जिंग और नहाने धोने के लिए एवं प्राथमिक उपचार एवं खड़ी कावड़ की सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध है इस दौरान कावड़ शिविर में पवित्र सावन माह के द्वितीय सोमवार को कांवड़ियो शिव भक्तों की सेवा करने पहुंचे पत्रकार बबलू गर्ग, यूनाइटेड हिंदू फ्रंट जिला अध्यक्ष विनीत गर्ग का संस्था के पदाधिकारियो ने पटका पहनाकर एवं सम्मानित पत्र देकर स्वागत किया इस दौरान पत्रकार बबलू गर्ग ने संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पवित्र सावन महा में कावड़ियों की सेवा करने से देवाधिदेव महादेव जी का साक्षात्कार आशीर्वाद प्राप्त होता है सावन माह में शिव भक्त कावड़िया हरिद्वार, गंगोत्री से जल लेकर नंगे पैर पैदल अपने अपने गंतव्य की तरफ बढ़ते हैं और मुरादनगर पाइपलाइन रोड से राजस्थान, दिल्ली की तरफ जाने वाले कांवड़ियों शिव भक्तों का यह मुख्य मार्ग है यह मार्ग सावन माह में हर हर महादेव, बम बम भोले के जय घोष से गूंज उठता है जिससे एक आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त होती है और कहां कमिश्नरेट गाजियाबाद पुलिस प्रशासन भी कावड़ शिविरों एवं चप्पे चप्पे पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं इस मौके पर राजू गुप्ता,अंकित गर्ग, विनीत गर्ग, पत्रकार बबलू गर्ग, धर्मेंद्र, रंजीत प्रधान, अजय पाल भाटी, सुमित कुमार आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने