जनपद में हज यात्रा 2025 हेतु स्थापित किये गये सुविधा केन्द्र,
स्थापित सुविधा केन्द्रों से अपलोड किये जा सकते है हज आवेदन
बहराइच/ ब्यूरो । जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्र ने बताया कि शासन द्वारा गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जनपद में हज-2025 का प्रसार-प्रचार किये जाने के उद्देश्य से ई-सुविधा केन्द्र/हज फैसिलीटेशन सेन्टर स्थापित कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। फैसिलीटेशन सेन्टर स्थापना की अन्तिम तिथि 09 सितम्बर, 2024 है। जनपद में 08 हज ई-सुविधा केन्द्र/हज फैसिलीटेशन सेन्टर स्थापित कर नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं।
उन्होनें बताया कि मदरसा अलमरकजुल इस्लाम दारूल फिक्र, दरगाह रोड, बहराइच के नोडल, शहाबुद्दीन, मो. नं 9838394369, मदरसा दारूल उलूम मसूदिया मिस्बाहिया सलारगंज, मो0 आरिफ, 9450258551, मदरसा जामिया अशरफिया मसूदुल उलूम, छोटी तकिया, शमीम आलम, 9721263085, मदरसा अशरफिया कादरिया मोईनुल उलूम, माधौपुर फखरपुर, मो0 हसीब रिजवी, 9450394535, मदरसा अजीजुल उलूम, नानपारा, मो0 रफीक 9450751474, मदरसा दारूल उलूम अशरफिया हशमतुर्रजा, महराजगंज, महसी, मो0 वकील, 9670199331, मदरसा उस्मानिया इस्लामिक स्कूल, कैसरगंज, रईस अहमद, 9839954080, मदरसा सैय्यद गौसुल उलूम, मौजा-दरहेटा फखरपुर, कारी मो0 क्यासुल वारिस, 9450111314 को नोडल अधिकारी नामित किया गया हैं। हज यात्रा 2025 पर जाने वाले इच्छुक व्यक्तियों हेतु नामित मदरसो से ऑनलाइन आवेदन व प्रपत्रों को उ.प्र. राज्य हज समिति, लखनऊ को अपलोड कराये जाने की सुविधा प्रदान की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know