केन्द्रीय रेल मंत्री ने महाकुंभ- 2025 के दौरान श्रृद्धालुओं की सुविधा के लिए अधिक से अधिक ट्रेन संचालित कराने का आश्वासन दिया
-जयवीर सिंह
लखनऊ: 07 अगस्त 2024
उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह के अनुरोध पर केन्द्रीय रेल, सूचना और प्रसारण एवं इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने महाकुंभ-25 के दौरान यात्रियों के सुविधा के लिए ट्रेनों की गति बढ़ाने व अधिक से अधिक अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन का आश्वासन दिया है।
यह जानकारी आज पर्यटन मंत्री ने देते हुए बताया कि उन्होंने महाकुंभ 2025 में देश विदेश से भारी संख्या में श्रृद्धालुओं के आने की संभावना है। इसको दृष्टिगत रखते हुए मा0 रेल मंत्री जी से अधिक से अधिक ट्रेनों के संचालन तथा रेलों के फेरे बढ़ाने के लिए पत्र लिख कर अनुरोध किया था। इस पत्र पर सकारात्मक निर्णय लेते हुए मा0 रेल मंत्री जी ने प्रयागराज में आने वाले श्रृद्धालुओं की सुविधा के लिए अधिक से अधिक ट्रेन चलाने का आश्वासन दिया है।
श्री जयवीर सिंह ने बताया कि उन्होंने 18 जुलाई 2024 को केन्द्रीय मंत्री जी को पत्र लिखा था रेल मंत्री जी ने 30 जुलाई 2024 को पत्र भेज कर इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाने का भरोसा दिया है।
सम्पर्क सूत्र-केवल
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know