मुख्यमंत्री ने यू0पी0 इण्टरनेशनल ट्रेड शो-2024 की तैयारियों की समीक्षा की

यू0पी0 इण्टरनेशनल ट्रेड शो का दूसरा संस्करण
25 से 29 सितम्बर, 2024 तक ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने जा रहा

इस इण्टरनेशनल ट्रेड शो से उ0प्र0 के ’क्राफ्ट, कुज़ीन और कल्चर’
से दुनियाभर के उद्यमी, विनिर्माता और व्यापारी परिचित होंगे : मुख्यमंत्री

इस वर्ष यू0पी0 इण्टरनेशनल ट्रेड शो की
थीम ’सोर्सिंग का अद्वितीय मंच’ रखी जानी चाहिए

इस वर्ष ट्रेड शो में वियतनाम पार्टनर कण्ट्री के रूप में सहयोग कर रहा

अधिकाधिक देशों में तैनात भारतीय राजदूतों/उच्चायुक्तों से लगातार संवाद
बनाते हुए और अधिक विदेशी खरीदारों, उद्यमियों, कम्पनियों को आमंत्रित किया जाए

हर दिन एक विशेष थीम पर नॉलेज सेशन आयोजित किए जाएं

उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत युवाओं
को ट्रेड शो भ्रमण कराने की व्यवस्था के निर्देश

यू0पी0 इण्टरनेशनल ट्रेड शो उ0प्र0 के बड़े उद्योगों, आई0टी0/आई0टी0ई0एस0, एम0एस0एम0ई0, स्टार्टअप, शिक्षा, 
कृषि, स्वास्थ्य, पर्यटन व संस्कृति, ऊर्जा, ओ0डी0ओ0पी0 जैसे सेक्टरों के उद्यमियों, विनिर्माताओं और
निर्यातकों के लिए वैश्विक मंच उपलब्ध कराने की दृष्टि से महत्वपूर्ण


लखनऊ : 11 अगस्त, 2024

      मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के ’क्राफ्ट, कुज़ीन और कल्चर’ से दुनियाभर के उद्यमियों, विनिर्माताओं और व्यापारियों को परिचित कराने वाले यू0पी0 इण्टरनेशनल ट्रेड शो के दूसरे संस्करण का आयोजन 25 से 29 सितम्बर, 2024 तक होगा। यह ट्रेड शो इण्डिया एक्सपोज़िशन मार्ट, ग्रेटर नोएडा के विशाल परिसर में आयोजित होने जा रहा है। इस ट्रेड शो का पहला संस्करण 21 से 25 सितम्बर, 2023 तक आयोजित किया गया था। जिसमें 2,000 एक्ज़िबिटर और 60 देशों से आए 500 से अधिक तथा देश के विभिन्न प्रान्तों से आए 70 हजार से अधिक खरीददारों सहित 03 लाख से अधिक लोगों की सहभागिता हुई थी। इस दौरान 01 लाख से अधिक नए व्यापारिक सूत्रों का उद्भव देखने को मिला था।
मुख्यमंत्री जी आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में यू0पी0 इण्टरनेशनल ट्रेड शो-2024 की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 में यू0पी0 इण्टरनेशनल ट्रेड शो का पहला प्रयास आशातीत सफलता दिलाने वाला रहा। इस वर्ष यू0पी0 इण्टरनेशनल ट्रेड शो की थीम ’सोर्सिंग का अद्वितीय मंच’ रखी जानी चाहिए। इसके माध्यम से पूरी दुनिया उत्तर प्रदेश के अद्भुत ’क्राफ्ट, कुज़ीन और कल्चर’ से साक्षात्कार करेगी। यू0पी0 इण्टरनेशनल ट्रेड शो, उत्तर प्रदेश के बड़े उद्योगों, आई0टी0/आई0टी0ई0एस0, एम0एस0एम0ई0, स्टार्टअप, शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, पर्यटन व संस्कृति, ऊर्जा, ओ0डी0ओ0पी0 जैसे सेक्टरों के उद्यमियों, विनिर्माताओं और निर्यातकों के लिए वैश्विक मंच उपलब्ध कराने की दृष्टि से महत्वपूर्ण होने जा रहा है। इसे भव्य स्वरूप देने में कोई कसर न रखी जाए।
  मुख्यमंत्री जी ने यू0पी0 इण्टरनेशनल ट्रेड शो-2024 में अब तक 2500 से अधिक एक्ज़िबिटर्स के पंजीयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ट्रेड शो के सफल आयोजन में भारत सरकार के विदेश मंत्रालय, वाणिज्य मंत्रालय, उद्योग प्रोत्साहन एवं आंतरिक व्यापार विभाग और एम0एस0एम0ई0 मंत्रालय की ओर से अपेक्षित सहयोग मिल रहा है। अधिकाधिक देशों में तैनात भारतीय राजदूतों/उच्चायुक्तों से लगातार संवाद बनाते हुए और अधिक विदेशी खरीदारों, उद्यमियों, कम्पनियों को आमंत्रित किया जाए। यह मल्टीसेक्टोरल ट्रेड शो हमारे स्थानीय उद्यमियों, उत्पाद और शिल्प को वैश्विक बाजार उपलब्ध कराने में बड़ा सहायक बनने जा रहा है।
मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि इस वर्ष ट्रेड शो में वियतनाम पार्टनर कण्ट्री के रूप में सहयोग कर रहा है। ट्रेड शो में वियतनाम का प्रतिनिधिमण्डल उपस्थित होगा। वियतनाम के उच्चकोटि के उत्पाद ट्रेड शो में प्रदर्शित किए जाएंगे। साथ ही, वियतनाम की सांस्कृतिक मण्डली का प्रदर्शन भी किया जाएगा। आगंतुकों को वियतनाम और भारतीय व्यंजनों का लुत्फ भी मिल सकेगा।
मुख्यमंत्री जी ने ट्रेड शो को भव्य बनाने पर बल देते हुए कहा कि 05 दिवसीय इस ट्रेड शो के दौरान हर दिन एक विशेष थीम पर नॉलेज सेशन भी आयोजित किए जाएं। इरडा के सहयोग से बीमा सेक्टर पर सत्र आयोजित किया जाए। इसी प्रकार, नवाचार और स्टार्टअप को लेकर प्रदेश में हुए प्रयासों पर केन्द्रित विशेष सत्र आयोजित किए जाएं। विशेष सत्रों में केन्द्रीय मंत्रीगण को आमंत्रित किया जाना चाहिए। ट्रेड शो में खादी केन्द्रित फैशन शो भी आयोजित होगा। सभी 05 दिन उत्तर प्रदेश की कला संस्कृति को प्रदर्शित करती हुई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी करायी जाएं। साथ ही, सभी के लिए उत्तर प्रदेश के जायकेदार व्यंजनों से परिचय कराते हुए विशेष स्टॉल लगाए जाएं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ अनेक देशों से लोग इस आयोजन के प्रति उत्साहित हैं और प्रतिभाग करने आ रहे हैं। ऐसे में इसकी महत्ता के दृष्टिगत आयोजन में सभी विभागों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न राज्यों में रोड शो आयोजित किए जा सकते हैं। मुख्यमंत्री जी ने उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत युवाओं को ट्रेड शो भ्रमण कराने की व्यवस्था के भी निर्देश दिए।
बैठक में मुख्यमंत्री जी ने जनपद गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर, ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सी0ई0ओ0 को गणमान्यजन, अतिथियों, उद्यमियों, शिल्पकारों के आवागमन, सुरक्षा व अन्य सुविधाओं के दृष्टिगत सभी प्रबन्ध करने के निर्देश दिए।
---------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने