औरैया // जिलाधिकारी के OSD राजकुमार ने साल 2000 में सदर तहसील में स्टेनो रहने के दौरान सेहुद व वैसुंधरा ग्राम पंचायत में पत्नी के नाम आवासीय पट्टा करा लिया था। मामले में जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने राजकुमार को OSD पद से हटाते हुए एडीएम कार्यालय में संबद्ध किया है वहीं पूरे मामले में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रामऔतार को जांच सौंपी गई है, जिलाधिकारी के OSD राजकुमार के सदर तहसील में स्टेनो रहने के दौरान पत्नी गीता के नाम पट्टा कराने का मामला उजागर किया गया, सरकारी कर्मचारी से लेकर एक ही शख्स के दो अलग-अलग ग्राम पंचायतों में आवासीय पट्टा कराने में राजस्व मानकों को ताक पर रखा गया है मामले को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने राजकुमार को फिलहाल OSD पद से हटाते हुए ADM कार्यालय में संबद्ध किया है, वहीं राजकुमार की जगह पर राजेश यादव को OSD की जिम्मेदारी सौंपी गई है इन पट्टों को लेकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को जांच सौंपी गई है जिलाधिकारी की इस कवायद के बाद सरकारी महकमों चर्चा का दौर जारी रहा। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि डीएम के आदेश पर उनके OSD राजकुमार को हटा दिया गया है अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रामऔतार को जांच सौंपी गई है जांच होने तक राज कुमार को ADM कार्यालय से किया गया संबद्ध।
औरैया :- जिलाधिकारी ने OSD राजकुमार को हटाया एवं पट्टा आवंटन को लेकर दिए जॉच के आदेश।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know