प्रदीप मिश्रा
इटियाथोक गोण्डा। अटेवा इटियाथोक ब्लाक कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को कस्बा स्थित एक रेस्टोरेंट में आहूत की गई जिसमे पेंशन आंदोलन को मजबूत बनाने के लिए एवं इटियाथोक के सभी शिक्षकों कर्मचारियों को सदस्यता अभियान के माध्यम से पेंशन आंदोलन से जोड़ने के लिए न्याय पंचायत वार जिम्मेदारी तय की गयी। कर्मडीहकला, राकेश वर्मा,
इटियाथोक व बाबूराम मिश्रौलिया जगन्नाथ चौरसिया, विनोद यादव और आनंद यादव, अयाह, रमेश सोनकर, सरकाण्ड, अमित मिश्र, सोनू गुप्ता, सोमरही, शौनक शुक्ल, कोनिया बनकट, सुनील कुमार और सोनू भारती, फरेंदा कानूनगो, यमुना सिंह, दिखलौल, सुनील और पतिराम निषाद,मेहनौन, संजय यादव को न्याय पंचायत प्रभारी बनाया गया है।
बैठक मे पुरानी पेंशन बहाली, आंदोलन की सफलता के लिए 1-9 अगस्त के बीच इटियाथोक ब्लाक मे " NPS और निजीकरण देश के लिए घातक है " नाम से गोष्ठी करने की रणनीति बनाई गयी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know