जौनपुर। डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य शासी निकाय की हुई बैठक 

जौनपुर। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार माँदड की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य शासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिलाधिकारी ने प्रसव इकाइयों पर उपलब्ध मानव संसाधन, केद्रो पर उपलब्ध मानव संसाधन, दवाओं की उपलब्धता, मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम ए0एन0सी0 एवं मातृ मृत्यु ऑडिट, टीकाकरण, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आदि की समीक्षा की। 

जिसमें प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में खुटहन की प्रगति कम पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नियमित फीडिंग कराने के निर्देश दिये। आरबीएसके के डा0 प्रमोद कुमार को अस्पताल में प्रायः अनुपस्थित रहने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि इनके खिलाफ चेतावनी जारी करने के साथ ही विधिक कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डाo लक्ष्मी सिंह को निर्देशित किया कि ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील रहे। उन्होंने कहा कि डेंगू वार्ड तैयार कर लिया जाए। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिया कि सभी अस्पतालों में प्रभारी चिकित्साधिकारी सुनिश्चित करें कि चिकित्सक नियमित रुप से समय से उपस्थित होकर मरीजों का ईलाज करें। अस्पतालों में बेडशीट सहित सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। सभी सीएचसी, पीएचसी पर नियमित सफाई होनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने आरसीएच पोर्टल पर फीडिंग करने के निर्देश दिए। संभव अभियान के तहत चयनित बच्चों की स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी, एमसीएमओ, समस्त एमओआईसी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने