मथुरा : इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन मथुरा में मंगलबार सुबह उस वक्त गहमागहमी हो गई, जब एकाएक सायरन बजाते हुए फायर ब्रिगेड की गाड़ी परिसर में दाखिल हुई और उसके पीछे सिविल डिफेंस मथुरा एवं एनडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी भी राहत और बचाव कार्य के लिए अंदर आ गए। मौका था इंडियन ऑयल में मेगा मॉक ड्रिल का। जिला प्रशासन द्वारा आग पर काबू पाने और राहत एवं बचाव कार्य को सिरे चढ़ाने के विषय पर इस मेगा मॉक ड्रिल को संचालित किया गया। सिविल डिफेंस और दमकल विभाग के साथ-साथ आईओसीएल प्रबंधन द्वारा स्थापित किए गए सुरक्षा उपकरणों से भी आग पर काबू पाने के लिए डीजल टैंक पर जोरदार बौछार की गई। इसके साथ ही सिविल डिफेंस मथुरा और एनडीआरएफ की टीमों द्वारा मॉक ड्रिल के दौरान प्रभावितों के लिए राहत और बचाव कार्य को भी सिरे चढ़ाया गया। सभी घायलों को आईओसीएल प्लांट में ही स्थापित किए गए फस्र्ट एड कैंप तक ले जाया गया। जो ज्यादा घायल थे उनको एम्बुलेंस के माध्यम से नजदीकी हॉस्पिटल में स्टेचर के माध्यम से एंबुलेंस में भेजा गया
नागरिक सुरक्षा विभाग मथुरा के उप नियंत्रक जसवंत सिंह ने बताया कि सरकार के निर्देश पर आपदा प्रबंधन की दृष्टि से इस मेगा मॉक ड्रिल के संचालन का आयोजन किया गया है, जिसमें आग पर काबू पाने के साथ प्रभावित लोगों के राहत और बचाव कार्य का अभ्यास भी करवाया गया। सिविल डिफेंस मथुरा के सहायक उप नियंत्रक जितेन्द्र देव सिंह ने कहा कि इस तरह के इवेंट्स का आयोजन अधिकारियों-कर्मचारियों को आपदा प्रबंधन के गुर सिखाने के साथ-साथ आम जनमानस को भी आपदा की स्थिति से निपटने के लिए तैयार करने हेतु किया जाता है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के जनरल मैनेजर के. गोपीनाथ ने कहा कि मेगा मॉक ड्रिल का संचालन सफलतापूर्वक किया गया है, जिसमें जिला प्रशासन के नेतृत्व में सिविल डिफेंस मथुरा और एनडीआरएफ एवं विभिन्न विभागों और आईओसीएल प्लांट प्रबंधन द्वारा भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की गई। उसी दौरान सिविल डिफेंस मथुरा के पोस्ट वार्डन अशोक यादव के द्वारा सेल्फ कंटेंड ब्रीदिंग आपरेटस सेट के साथ घायलों को फायर मेन लिफ्ट के माध्यम से निकला और साथ में दमकल विभाग के जवानों ने भी घायलों को निकाल कर उपचार हेतु नजदीकी हॉस्पिटल में भेजा गया। मॉक ड्रिल में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के कर्मचारीयों के साथ एनडीआरएफ अकैडमी और सिविल डिफेंस मथुरा के डिविजनल वार्डन भारत भूषण तिवारी, डिप्टी डिविजनल वार्डन राजेश कुमार मित्तल, सीनियर स्टाफ ऑफीसर टू चीफ वार्डन दीपक चतुर्वेदी बैंकर, पोस्ट वार्डन अशोक यादव, अरविंद कुमार, वर्षा, हेमंत, राम सैनी, नरेश अग्रवाल, ऋषभ प्रताप सिंह, गुलशेर, अरुण, विक्रम, गिरीश कुमार, राकेश,नरेन्द्र मोहन मेहता,मुशीर अहमद, राजेंद्र सैनी, शाहिद बाबू, अंबुज, शैलेश, जवर सिंह, आदि वार्डन और फायर फाइटर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन मथुरा रिफायनरी में मॉक ड्रिल में अपना सहयोग प्रदान किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know