जौनपुर। युवको का विधायक के आश्वासन पर हुआ अंतिम संस्कार
सिंगरामऊ, जौनपुर। थाना क्षेत्र के बछुआर गांव में गुरुवार की देर शाम हाई टेंशन तार की चपेट में आने से गांव निवासी 21 वर्षीय सूरज तिवारी व 23 वर्षीय श्याम यादव की दर्दनाक मौत हो गई। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनों मृतकों का शव घर पहुंचा। जहां आक्रोशित परिजनों ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। सूचना पर क्षेत्रीय विधायक रमेश चंद्र मिश्रा पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। विधायक ने विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों से बात करके दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई किए जाने तथा दोनों मृतक के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपए का आर्थिक सहायता व दोनों मृतकों के एक एक भाइयों को बिजली विभाग में संविदा पर नियुक्त किए जाने का निर्देश दिया। इसके बाद मृतकों के परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हुए। इस मौके पर तहसीलदार राकेश कुमार, क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, थानाध्यक्ष तरुण श्रीवास्तव, लेखपाल शैलेंद्र मिश्रा आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know