औरैया // तिलक महाविद्यालय के इंदिरा सभागार में शुक्रवार को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें सदर भाजपा विधायक ने 585 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया, कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक भाजपा गुड़िया कठेरिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया इसके बाद उन्होंने छात्रों को स्मार्ट फोन वितरित किए उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा युवाओं को स्मार्ट बनाना है, इस दौरान उन्होंने हाल में ही जिला औरैया से ओटीटी के बिग बॉस सीजन में गई हुई शिवानी कुमारी का उदाहरण भी दिया। उन्होंने यह भी कहा कि हमें विविध क्षेत्रों में सफलता अर्जित करनी है केवल सोशल मीडिया या रील बनाने में अपना समय व्यर्थ नहीं करना है,महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. रवि कुमार ने बताया कि महाविद्यालय के 585 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए हैं। जिसमें बीए के 198, बीकॉम में 95, बीएससी में 237, बीपीएड में 21, बीएड के 34 छात्र शामिल हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामकुमार विश्नोई ने की। कार्यक्रम को प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य पुष्पेंद्र सिंह, डॉक्टर अरविंद सिंह आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर महाविद्यालय के डॉ. अलकेश गुप्ता, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. गौरव अग्रवाल, डॉ. अमित सिंह, डॉ. जय सिंह, डॉ. डीएस त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
औरैया :- सदर विधायक ने तिलक महाविद्यालय में छात्रों को वितरित किए स्मार्ट फोन।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know