*उजागर फाउंडेशन के प्रयास जयपुरिया ग्रीन सोसायटी के पास वर्षो से गंदी पड़ी नालियों की सफाई कार्य शुरू*
*फाउंडेशन की अध्यक्ष शिवानी जैन अधिकारियो से थी लगातार संपर्क में*
जयपुरिया सनराइज सोसायटी गेट के दोनों तरफ की नालियां, जो वर्षों से साफ नहीं हुई थीl जिस कारण सोसायटी के मुख्य गेट के आसपास हमेशा गंदगी रहती थीl सोसायटी में वर्षो से काबिज आर. डब्लू. ए. ने इस ओर कभी कोई ध्यान नही दियाl तब उजागर फाउंडेशन की अध्यक्ष एवं सोसायटी निवासी शिवानी जैन ने इसकी शिकायत कुछ अधिकारियों से की ओर वर्षा के दिनों में होने वाली गंदगी और डेंगू मलेरिया से बचने के लिए जल्द से जल्द नालों की सफाई कराने की मांग की l जिसका परिणाम ये रहा की जीडीए ने सफाई कार्य आरम्भ कर दिया है। शिवानी ने कहा की जल्द ही टूटे पड़े नालों की मरम्मत कराने का
प्रयास किया जाएगा ,जिससे की सोसायटी व आसपास गंदगी न दिखाई पड़े। इस अभियान में उनके साथ अंशुल गुप्ता, खेमराज, अनुपमा त्रिपाठी, विनोद विनायक , रामेंद्र सिंह ,मीनाक्षी वर्मा, अशोक सूरी इत्यादि उपस्थित रहेl
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know