डीएम के निर्देशन पर आंगनबाड़ी केंद्रों का जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया गया निरीक्षण
आंगनबाड़ी केन्द्र बनकटवा के कार्यकत्री व सहायिका का जिला कार्यक्रम अधिकारी ने रोका मानदेय
जिलाधिकारी श्री पवन अग्रवाल के निर्देशन पर जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री निहारिका विश्वकर्मा द्वारा विकासखण्ड हरैया सतघरवा के आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया एवं संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं जैसे हाटकुक्ड फूड योजना, अनुपूरक आहार वितरण, गोदभराई व अन्नप्राशन नियमित केन्द्र संचालन इत्यादि का भौतिक सत्यापन किया गया।
इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र बनकटवा के औचक निरीक्षण के दौरान लाभार्थियों वार्ता किया , उपास्थित लाभार्थियों द्वारा बताया गया कि आंगनबाड़ी केन्द्र नियमित नहीं खुलता, अधिकांशत टीकाकरण हेतु केन्द्र खुलता है, पोषाहार वितरण नियमित रूप से नहीं हो रहा है, हाटकुक्ड फूड के अन्तर्गत बच्चें खाना नहीं पाते। जांच के समय बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया गया कि नियमित अनुश्रवण कर केन्द्र की कमियों को दूर कराये । व्यापक कमियों को देखते हुए केन्द्र संचालिका नुसरत जहां व सहायिका पुष्पा देवी के मानदेय भुगतान पर रोक लगाई गई। साथ ही भविष्य में कमियों में सुधार न होने पर सेवा समाप्ति की कार्यवाही की चेतावनी दी गई।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
9452137917
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know