जौनपुर। एक शातिर चोर व दो सह अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कब्जे से चोरी का सोना (कीमती पच्चीस लाख) बरामद

जौनपुर। डाo अजय पाल पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा चोरी का घटना का अनावरण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के जेवरात के साथ गिरफ्तार किया गया।
        
दिनांक 10.07.2024 को आदर्श बैकर्स पुत्र अशोक बैकर्स नि0 शंकरमण्डी (सुल्तानपुरहाय) थाना कोतवाली जौनपुर की ओलन्दगंज थाना कोतवाली जौनपुर में स्थित दुकान पर काम करने वाला अर्जुन यादव अपने मालिक आदर्श बैकर्स के सोने के जेवरात को लेकर फरार हो गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 275/ 2024 धारा-316(2) बी.एन.एस. पंजीकृत कर अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी। दिनांक 30.7.2024 को अर्जुन यादव अपने रिश्तेदार अनिल यादव पुत्र लालजी यादव निवासी नदियापार थाना सरायख्वाजा जौनपुर के साथ सोने को कही बेचने के लिये जा रहा था कि सर्विलांस / स्वाट टीम के सहयोग से अभियुक्तगणों को रेलवे माल गोदाम भंडारी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया तथा उनके कब्जे से चोरी गये सम्पूर्ण धन 318.550 ग्राम सोना बरामद किया गया है। जिसकी कीमत 2500000 (पच्चीस लाख रूपया ) है। आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है। 

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण- 
1.अर्जुन यादव पुत्र अभयराज यादव निवासी सिद्दीकपुर थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर। 
2.अनिल यादव पुत्र लालजी यादव निवासी नदियापार थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर। 
3.विरेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 रामधनी सेठ निवासी ताडतला थाना कोतवाली जौनपुर। 
अपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0-275/2024 धारा-316(2) /317(2) बी.एन.एस.थाना कोतवाली जौनपुर। 
बरामदगी का विवरण-
मुकदमा उपरोक्त से संबंधित चोरी हुये सम्पूर्ण सोने का वजन 318.550 ग्राम कीमत करीब 2500000 रूपया (पच्चीस लाख रूपया मात्र)
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम
1 मिथिलेश कुमार मिश्र, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली जौनपुर।
2.नि0 महमूद आलम अंसारी थाना कोतवाली जौनपुर।
3. रामजन्म यादव, प्रभारी स्वाट टीम जौनपुर।  
4.उ0नि0 रामप्रकाश यादव चौकी प्रभारी राजकालेज थाना कोतवाली जौनपुर।
6.उ0नि0 तारकेश्वर राय सर्विलांस सेल जौनपुर। 
7.हे0का0 बंसत सर्विलांस सेल जौनपुर। 
8.हे0का0 अमित कुमार सिंह थाना कोतवाली जौनपुर। 
9.हे0का0 सत्यप्रकाश सिंह थाना कोतवाली जौनपुर। 
10.का0 आलोक सिंह सर्विलांस सेल जौनपुर।
11.म0का0 ज्योति कुमारी थाना कोतवाली जौनपुर।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने