शासन द्वारा ई-ऑफिस प्रणाली लागू किये जाने की मंशा के अनुरूप डीएम श्री पवन अग्रवाल के निर्देशन में अपर उप जिलाधिकारी श्री संतोष कुमार ओझा जी की मौजूदगी मे कलेक्ट्रैट स्थित एन० आई० सी० सभागार कक्ष मे पटल सहायकों, संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में ई-ऑफिस प्रणाली के सुचारू रूप से संचालन हेतु प्रशिक्षण जिला सूचना-विज्ञान अधिकारी डॉ अमित कुमार गौतम के द्वारा दी गयी।
अपर उप जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा सभी कार्यवाहियों पूरा करते हुए शासन की मंशा के अनुरूप पत्रावलियों का परिचालन ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ई-ऑफिस को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य कार्यालयों को पेपरलैस बनाते हुए शासकीय कार्यों को गति प्रदान करना है। ई-ऑफिस सरकारी कार्यालयों में सरलीकृत, उत्तरदायी, प्रभावी, जवाबदेह और पारदर्शी कामकाज करने का माध्यम है।
इस अवसर पर श्री संजीव कुमार श्रीवास्तव, श्री इरशाद, नाज़िर श्री कपिल मदान, श्री रवि शुक्ला, श्री बाबुराम, तकनीकी सहायक ऐश्वर्यदीप श्रीवास्तव व कलेक्ट्रैट के सभी पटल सहायक उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
9452137917
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know