जौनपुर। सगे भाईयों में विवादित भूमि में गड्ढा खोदने को लेकर खूनी संघर्ष, नौ पर केस दर्ज
खुटहन,जौनपुर। थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में सोमवार की शाम विवादित भूमि में शौचालय का गड्ढा खोदने को लेकर चार सगे भाई और उनके परिजन आपस में भिड़ गए। लाठी डंडा और फावड़ा से जमकर हुए खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों से नौ लोग घायल हो गए। जिनका उपचार सीएचसी पर किया गया।
किसी ने घटना का बीडीओ बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। दोनों पक्षों से प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने एक पक्ष से दो तथा दूसरे पक्ष से सात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक पक्ष के जिलेदार का आरोप है कि उनके नाम की भूमि में उन्हीं के दो सगे भाई राम लखन व दशरथ तथा परिवार के पांच अन्य सदस्यों के साथ पहुंच कर शौचालय बनाने के लिए जबरन गड्ढा खोदने लगे। मना करने पर लाठी डंडा और फावड़ा से पीटकर हमें और मेरे भाई पप्पू को लहूलुहान कर दिए।प्रकरण में पुलिस ने राम लखन और इनके 7 पुत्रगण शनी और जानी प्रसाद, पत्नी निर्मला,भाई दशरथ भतीजी श्वेता और भतीजा नैनशू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरे पक्ष से शनी की तहरीर पर पुलिस ने दो सगे भाई जिलेदार और पप्पू के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know