हरिनाम कीर्तन करते हुए धूम धाम से निकली भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा

लखनऊ : श्री श्री जगन्नाथ रथ यात्रा सेवा समिति के तत्वाधान में कुर्मी टोला मकबूलगंज निकट सुंदर बाग पोस्ट ऑफिस लाल कुआं श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर में भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा मस्ती से झूमते हुए हरिनाम कर गौ माता को राज्य माता का दर्जा मिले की प्रार्थना के साथ धूम धाम से निकाली गई।
समिति के संयोजक मनीष कुमार साहू एडवोकेट और उत्तम कुमार ने बताया कि सुबह 9 बजे भगवान जगन्नाथ जी का अभिषेक सूरज कृष्ण दास प्रभु ने कराया इसके बाद श्री धाम वृंदावन से आए लालू प्रभु में राधा नाम कीर्तन किया तत्पश्चात शुभम प्रभु ने भगवान जगन्नाथ जी की कथा भक्तो को श्रवण कराई जिसको सुनकर उपस्थित श्रद्धालु भक्त भक्ति में भाव विभोर हो गए इसके बाद 56 भोग अर्पण करने के बाद भगवान जगन्नाथ जी की आरती की गई। इसके बाद दोपहर 1.30 बजे भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का शुभारंभ हरिनाम कीर्तन करते वैष्णव और भक्तो के साथ उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रचार विभाग के प्रदेश अध्यक्ष गिरजा शंकर गुप्ता ने भगवान जगन्नाथ जी के चरणों में प्रणाम कर रथ खीच कर किया। पूरे रथ यात्रा मार्ग में जगह जगह श्रद्धालु भक्तो द्वारा रथयात्रा में चल रहे श्रद्धालु भक्तो को समोसा आम केले मिठाई बिस्कुट मट्ठा आदि वितरित किया गया। रथ यात्रा मार्ग में भारी संख्या में महिलाओं द्वारा हरिनाम कीर्तन के साथ सुंदर नृत्य मार्ग में खड़े श्रद्धालु भक्तो के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अशोक मिश्रा ने भी शुभम प्रभु के साथ हरिनाम कीर्तन किया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रचार विभाग के प्रदेश अध्यक्ष गिरजा शंकर गुप्ता के अलावा वरिष्ठ पत्रकार अशोक मिश्रा, ज्वाला प्रसाद शर्मा एडवोकेट, जितेंद्र प्रसाद एडवोकेट, नीलीमा शर्मा एडवोकेट, शिव किशोर गुप्ता एडवोकेट, मनीष कुमार साहू एडवोकेट, विक्रांत साहू, देवेंदर साहू एडवोकेट, ममता सिंह एडवोकेट, प्रवीण एडवोकेट, आदरणीय लालू जी, उत्तम कुमार, सुधीर कुमार चौरसिया, अमूल रत्न शुक्ला, गिरीश साहू, किशोर कुमार सोनी, गोपाल साहू, ब्रजेश साहू, विशाल साहू, राकेश साहू, राजेश कुमार साहू, सुमेश साहू, दिलीप तिवारी, राकेश विश्वकर्मा एडवोकेट, पंकज कुमार रस्तोगी एडवोकेट, आकर्ष रस्तोगी, शिव विशाल पांडे एडवोकेट, मनोज कुमार मिश्र, गणेश पवार, श्री जय जय राम, गुड्डू अवस्थी, सीमा साहू, आस्था साहू, सुमन पवार, समीक्षा साहू, अन्नपूर्णा सोनी, अर्चना रस्तोगी, गुनगुन रस्तोगी, ज्योती रस्तोगी, सीमा रस्तोगी, शैल साहू, शालनी साहू, ईशा साहू, दुर्गेश साहू, दृष्टि साहू, रश्मि रस्तोगी, ऐश्वर्या साहू, मोनिका साहू, बेबी अक्षरा, आदित्री, आदि साहू, शाश्वत साहू, आरव साहू, मनीष साहू, और राज कुमार सहित कई वैष्णव श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने