जौनपुर। याद किए गए मिसाइल मैन, दी गई श्रद्धांजलि 
 
जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में आज पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कॉलेज के छात्रों, अध्यापकों और स्टाफ ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और डॉ. कलाम की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके की गई। 

इसके बाद प्राचार्य ने कलाम के जीवन और उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने डॉ. कलाम के सपनों और उनकी उपलब्धियों के बारे में विद्यार्थियों को प्रेरित किया। इसके बाद छात्रों ने डॉ. कलाम के आदर्शों और उनके द्वारा दिए गए संदेशों को याद किया और उन्हें अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। मिसाइल मैन कलाम की याद में पौधा रोपण किया गया। कार्यक्रम के अंत मे प्राध्यापकों ने छात्रों को डॉ. कलाम के आदर्शों पर चलने और उनकी शिक्षाओं को अपने जीवन में लागू करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। यह कार्यक्रम न केवल डॉ. कलाम को श्रद्धांजलि देने का अवसर था, बल्कि छात्रों को उनके महान कार्यों और शिक्षाओं से प्रेरित करने का भी माध्यम बना। संचालन अहमद अब्बास खान ने किया। इस मौके पर डा शाहनवाज खान,डॉ कमरूद्दीन शेख,डॉ आर.पी.सिह,डॉ जीवन यादव,डॉ के के सिंह,डॉ ममता सिंह,डॉ ज्योत्सना सिंह,डॉ शाहिदा परवीन,डॉ प्रेमलता गिरी,डॉ अभिषेक श्रीवास्तव, डॉ आकांक्षा श्रीवास्तव,डॉ सलीम खान,डॉ अंकिता श्रीवास्तव,डॉ संतोष सिंह,डॉ प्रवीण यादव,तकरीम फातिमा सोनम विश्वकर्मा, अंकित यादव,अदिति मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने