बलरामपुर आदर्श नगर पालिका बोर्ड की बैठक में दो दर्जन प्रस्ताव पारित।
बलरामपुर शिक्षित,सुन्दर, स्वस्थ्य, स्वच्छ, विकसित के सपने होंगे साकार।
बलरामपुर। आदर्श नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरु के अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक संपन्न।
व्यापक चर्चा के बाद निम्न प्रस्ताव पारित किए गए जिसमें ऑफिस बिल्डिंग योजना के अंतर्गत ऑफिस रिनोवेशन निर्माण हेतु कार्य योजना,डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित किये जाने,वृद्ध आश्रम स्थापित किए जाने,वर्किंग महिला हॉस्टल के निर्माण कार्य योजना,मैरिज हॉल के निर्माण हेतु कार्य योजना,टाउन हॉल सेंटर के निर्माण हेतु कार्य योजना,कम्युनिटी सेंटर के निर्माण हेतु कार्य योजना,ओपन जिम स्थापित किए जाने हेतु कार्य योजना,हेरिटेज बिल्डिंग का संरक्षण किए जाने हेतु कार्य योजना,चित्रकला स्ट्रीट फर्नीचर के कार्य योजना,म्यूजियम स्थापित किए जाने हेतु कार्य योजना,ऑडिटोरियम आर्ट गैलरी स्थापित किए जाने हेतु कार्य योजना,स्किल्ट डेवलपमेंट सेंटर बनाने हेतु कार्य योजना,सोलर पार्क स्थापित किए जाने हेतु कार्य योजना,स्मार्ट पार्किंग स्थापित किए जाने हेतु कार्य योजना,नर्सरी हॉर्टिकल्चर डेवलपमेंट खेत कार्य योजना,फोर्ट स्ट्रीट वीकली मार्केट स्थापित किए जाने हेतु कार्य योजना,सिटी फॉरेस्ट स्थापित किए जाने हेतु कार्य योजना,थीम पार्क स्थापित किए जाने हेतु योजना,सिटी ब्रांडिंग हेतु योजना,नगरोदय विकास योजना के अंतर्गत कार्य योजना,पर डीपीआर शासन को प्रेषित किए जाने पर विचार तथा 3000 लीटर क्षमता के पांच टैंकर एवं 2000 लीटर क्षमता के पांच टैंकर करें करने पर विचार,पेयजल व्यवस्था हेतु विद्युत ना रहने पर नगरपालिका के ट्यूबलों के संचालक  हेतु आवश्यकतानुसार अनुसार पर्याप्त क्षमता के 85 केवीए के पांच जनरेटर करें करने पर विचार विमर्श कर सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।
उक्त अवसर पर अधिशाषी अधिकारी लाल चन्द्र मौर्य,कर निरीक्षक हर्षित मिश्र,कार्यालय अधीक्षक नगेन्द्र आर्य,अरविंद सिंह एंव सभासद गण उपस्थित रहे।

           हिन्दी संवाद न्यूज़ से
            रिपोर्टर वी. संघर्ष
              9452137917
               बलरामपुर। 
              

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने