जौनपुर। स्मार्टफोन व टैबलेट पाकर विद्यार्थियों के खिले चेहरे 

अभिमन्यु यादव पीजी कॉलेज लपरी में स्मार्टफोन का वितरण 

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लपरी गांव में स्थित अभिमन्यु यादव पीजी कॉलेज में स्मार्टफोन व टैबलेट का वितरण सदर विधान सभा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा के हाथों से छात्र-छात्राओं को दिया गया। इस दौरान उन्हें तकनीकी शिक्षा पर जानकारी दी और टैबलेट स्मार्टफोन का सकारात्मक सदुपयोग के लिए जोर दिया।

बता दें कि अभिमन्यु यादव पीजी कॉलेज में स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन व टैबलेट का वितरण मुख्य अतिथि लोकसभा सदर के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने किया। उन्होंने छात्र छात्राओं को कहा कि सरकार की जो योजनाएं चल रही है उसमें स्मार्टफोन टैबलेट पठन-पाठन के लिए दिया जा रहा है। आज तकनीकी दुनिया में इसका सदुपयोग करें और जिससे वह पूरी दुनिया की जानकारी स्मार्टफोन से प्राप्त कर एक अच्छी तैयारी प्रतियोगी परीक्षाओं में कर सकते हैं। अध्यक्षता प्रबंधक मुन्नेलाल यादव ने किया। उन्होंने छात्रों को तकनीकी शिक्षा पर जानकारी देते हुए कहां की भविष्य में सब कुछ तकनीकी संसाधन मुट्ठी में होगा। जिसे बेहतर से जानने की जरूरत है।

प्राचार्य डॉ वकील यादव ने छात्रों को आज के प्रतियोगी दौर में तैयारी के लिए जानकारी दिए और कहा कि स्मार्टफोन के जरिए जिस क्षेत्र में जानकारी चाहेंगे सब कुछ इसमें मिलेगा, लेकिन इसका सदुपयोग करें। कार्यक्रम का संचालन जिलाजीत ने किया। इस अवसर पर संतोष कुमार, सुभाष यादव, मोहम्मद इरफान, जयप्रकाश ,बांकेलाल ,अनीता बिन्द, तारेख लता ,अंकित ,बादल, रामकृपाल ,दिनेश चौहान, रामनवल गुड्डू मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने