राजकुमार गुप्ता 
बलदेव| अपर पुलिस महानिदेशक आगरा के निर्देश के अनुसार सी ओ महावन भूषण वर्मा के नेतृत्व में महिला उपनिरीक्षक अनुराधा यादव ने कस्बा बलदेव, ग्राम गढ़सौली, ग्राम बल्टी करी ऑपरेशन  जागृति फेस -2 के तहत चौपाल लगाई जिसमें महिलाओं, बालिकाओं तथा मुकदमा वादियों को झूठे मुकदमे ,साइबर अपराध, महिला हेल्प लाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी|  ऑपरेशन जनजागृति  की चौपाल में उपस्थित 3 मुकदमा वादियों ने सी ओ भूषण वर्मा और बलदेव उपनिरीक्षक अनुराधा यादव की काउंसलिंग से प्रेरित होकर अपने मुकदमे वापस लेने के लिए थाना बलदेव पर प्रार्थना पत्र दिया है|
बलदेव उप निरीक्षक अनुराधा यादव ने बताया कि कस्बा बलदेव में एक महिला अपने पति के साथ मारपीट का झूठा मुकदमा,ग्राम गढसौली की एक महिला का दूधिया पर छेड़छाड़ का झूठा मुकदमा, एवम ग्राम बल्टी करी में एक महिला अपने घर से नाराज होकर चली गई जिसका मुकदमा ग्राम के एक युवक के विरुद्ध के झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया था, तीनों मुकदमा वादियों ने ऑपरेशन जागृति फेस -2 से प्रेरित होकर अपने झूठे मुकदमे वापिस लेने के लिए थाना बलदेव पर प्रार्थना पत्र दिए हैं|

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने