राजकुमार गुप्ता 
मथुरा। जिला अस्पताल में फर्जी मेडिको लीगल बनवाने पर काफी हद सी एम एस कड़ाई से रोक लगा रखी है जिस कारण एक स्वास्थ्य कर्मी काफी परेशान है वह फर्जी मेडिको लीगल बनवाने के लिए पार्टी से धनराशि ले लेता है जब वह पार्टी से धनराशि लेने के बाद फर्जी मेडिको लीगल बनवाने में सफल नहीं हो पाता है तो पार्टी को भड़का कर उसका साथ देते हुए हंगामा काटता है और लड़ने पर उतारू हो जाता है उक्त स्वास्थ्य कर्मी जिला क्षय केंद पर तैनात बताया जाता हैं और सीएमओ का खास होने के कारण सीएमएस भी उससे परेशान रहते है क्योंकि वह सीधे cms के अधीन नहीं होने के कारण उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकते है जिस कारण वह काफी उत्तेजित हो जाता है।
इसी प्रकार का वाकया बुधवार को दोहराया गया उसने एक पार्टी से धनराशि लेकर फर्जी मेडिको लीगल बनवाने के लिए जिला अस्पताल के xray विभाग में xray कराने के लिए भेज दिया जब xray मशीन डिजीटल होने के कारण उसमें कोई चोट नहीं आई तो उसमें पार्टी को भड़काकर भेजा कि यह किसी ओर का xray दे दिया है और उसके साथ जिला क्षय रोग केंद से अपनी ड्यूटी छोड़कर आ गया और xray विभाग में जाकर हंगामा करने लगा। इसी दौरान हंगामा देखकर जिला अस्पताल में तैनात xray टेक्नीशियन और उनका स्टॉफ भी बाहर आ गया तो उनसे उलझ गया काफी देर तक हंगामा होता रहा। इस दौरान काफी भीड़ इक्कठी हो गई। बताया जाता है कि उक्त स्वास्थ्य कर्मी काफी लंबे समय से जिला अस्पताल के xray विभाग में तैनात रहा था और फर्जी मेडिको लीगल बनाने का मास्टर माइंड बताया जाता हैं जिन धाराओं में झूठा मुकदमा पार्टी लिखना चाहती है उन धाराओं के अनुसार मोटी रकम वसूल कर मेडिको रिपोर्ट बनावा देता था। महत्वपूर्ण बात यह है कि उसने अपने विरोधियों को फसाने के लिए अपना एवं अपने परिवार के लोगो का फर्जी मेडिको बनवा दिया था। न्यायालय ने अपने आदेश में भी इसका उल्लेख किया था । उल्लेखनीय हैं कि जनप्रतिनिधियों ने जिले में अनेकों सीएसी पीएससी पर xray मशीन होने पर वहां xray टेकिनियाशन तैनाती के लिए सीएमओ और विभाग के मंत्री सहित उच्चाधिकारियों को लिखा था लेकिन सीएमओ ने जनप्रतिनिधियों के पत्रों एवं सुझावो को नहीं महत्व दिया जिस कारण गांव में बीमार लोगो को xray कराने के लिए भटकना पड़ता हैं जिस कारण सरकार की छवि खराब हो रही हैं गोर्वधन विधायक मेघश्याम सिंह ने बताया कि सीएमओ सहित अन्य को पत्र मेरे द्वारा भेजे गए। उनका कहना है कि जिला क्षय रोग केंद पर तैनात xray टेक्नीशियन की ड्यूटी गोवर्धन विधान सभा में आने वाले सीएसी पीएससी में जहां xray मशीन है और किसी की तैनाती नहीं है वहां लगाई जाए या जिससे गांव की जनता को लाभ मिल सके।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने