उतरौला बलरामपुर विकास खण्ड उतरौला में स्थित ग्राम पंचायत लाल नगर बिरदा बनिया भारी में राप्ती नदी का जल स्तर के बढ़ने से
दो गांव के आसियाने नदी में समाहित हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक घर कटान की जद में आ गए हैं। नदी की कटान तेज होने से गांव के बाशिंदे काफी सहमे हुए है, लगातार हो रही बारिश से राप्ती नदी का जलस्तर काफी बढ़ रहा है जिसके चलते नदी ने अपना कटान तेज कर दी है। विकास खण्ड उतरौला अंतर्गत ग्राम पंचायत लाल नगर बिरदा बनिया भारी में मोहम्मद अरसद ने बताया कि मेरा आधा आसियाना कटकर नदी में समाहित हो चुका है।वहीं मुमताज अहमद मोहम्मद हसन,टिक्के व करामत अली ने कहा कि मेरा मकान कटान की जद में आ गया है। इन सबका घर राप्ती नदी से मात्र पांच छह मीटर की दूरी पर है। इस कटान को देखते हुए वहां के ग्रामीण बहुत काफी भयभीत हैं।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
असगर अली की रिपोर्ट
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know