बोर्ड बैठक का सभासदों ने किया बहिष्कार, चेयरमैन ने किया इंकार

शिवम अवस्थी/बाराबंकी
22/07/24 को नगर पंचायत कार्यालय सुबेहा में बोर्ड बैठक बुलायी गयी थी! 

बैठक शुरू होने के बाद आधे से अधिक सभासदों ने बोर्ड बैठक में अपने अपने वार्ड का प्रस्ताव रखा लेकिन सभासदों का आरोप है कि वहाँ पर चेयरमैन की तरफ से प्रस्ताव पहले से रखा हुआ था और उसी पर सबकी सहमति मांगी जा रही थी लेकिन लगभग 10 सभासद भड़क गये और बैठक का बहिष्कार कर दिया, बैठक का बहिष्कार करने वाले सभासदों में केतार बाबू, सुनीता, नजमा, प्रीती, विशाल निषाद, राजकला, रिजवान आदि लोगों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया! 

बाकी बचे 4 सभासदों की उपस्थिति में प्रस्ताव पास हुये!
जबकि नगर पंचायत अध्यक्ष देवीदीन ने कहा कि बोर्ड बैठक में कुछ सभासद ही आये थे और बाकी सभासद आये ही नहीं थे, बल्कि उनके प्रतिनिधि आये थे जो किसी जरूरी कार्य के चलते बैठक के बीच में ही निकल गये! 

बाक्स
सुबेहा में बनेगा फायर स्टेशन
नगर पंचायत अध्यक्ष देवीदीन ने कहा कि आज की बोर्ड बैठक में
फायर स्टेशन का निर्माण, भूमि विनिमय, वाटर कूलर, हाईमास्क लाईट, वार्डों में सड़क, नाली की मरम्मत कार्य के संबंध में काफी प्रस्ताव पास किये गये, जल्द ही इनका कार्य शुरू हो जायेगा!

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने