जौनपुर। पत्रकार हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर नगर में उमड़ा जनसैलाब
जौनपुर। पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की मांगों को लेकर नगर की सड़कों पर भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा था। केरारवीर मंदिर से निकला मौन जुलूस में सभी वर्गों से जुड़े भारी संख्या में महिलाएं, पुरूष और युवा हाथों में बैनर , पोस्टर लेकर सदभावना पुल, जोगियापुर, शेखपुर होते हुए कलेक्ट्रेट पहुँचकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपा।
जुलूस में शामिल लोगों ने कहा कि बीते 13 मई को दिनदहाड़े इमरानगंज बाजार में पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव को गोलियां से भून दिया गया। दो माह में पुलिस ने शूटर को एनकाउंटर मार दिया तथा दो छोटे प्यादों को जेल भेज दिया। लेकिन मुख्य साजिशकर्ताओ को पुलिस बचा रही साथ ही भूमाफियाओं को खुला संरक्षण देने वाले लेखपाल , राजस्वकर्मी के खिलाफ कोई कार्रवाई नही किया गया। आशुतोष के भाई संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि मेरे भाई की हत्या हुए दो महीने बीत जाने के बाद भी नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने व षडयंत्रकाारियों तक पुलिस का न पहुँचना इस संदेह को बल देता दिख रहा है कि पुलिस निष्पक्ष जांच करने से कतरा रही है, और मुख्य अभियुक्त नासिर जमाल और आदि को संरक्षण प्रदान कर रही है। यह किसी एक पत्रकार की हत्या नही बल्कि भूमाफियाओ, एवं गौरक्षा करने वाले हिन्दुवादी विचारधारा रखने वाले लोगो को यह दिखाना कि अगर भूमाफियाओ, एवं गौतस्करों को रोकने का प्रयास होगा तो उसकी हत्या इसी तरह बीच बाजार मे दिन दहाडें दुस्साहसिक तरीकें से कर दी जाएगी।
भू-माफिया, आशुतोष हत्याकांड का मुख्य आरोपी नासिर जमाल टाडा केस में बंद था उसके द्वारा पूर्व मे सन् 2003 मे सबरहद गांव में होने वाले रामलीला का रामरथ का रोका दिया था। लगभग 20 करोड़ की राजस्व सम्पत्ति अपनी हवेली के अन्दर अतिक्रमण करके रखना एवं सरकारी नाला हवेली के अन्दर कर लिया है। सन् 1990 मे 58 बीघा भूमि मुख्य मार्ग शाहंगज-जौनपुर मे गलत तरीके से स्वामित्व प्राप्त करके वर्ग विशेष बनाकर उसमे 15 बीघा मदरसा को दान कर दिया है।
इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष विमल सिंह ने पत्रकार की हत्या तथा उससे जुड़े सभी मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग किया। उन्होंने यह भी चेतावनी दिया कि जल्द ही मांगे पूरी नही हुई तो इससे भी बड़ा आंदोलन किया जायेगा। कर्मचारी नेता शिवमोहन श्रीवास्तव ने पुलिसिया कार्रवाई को कटघरे में खड़ा करते हुए मांग किया कि सभी नामजद आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। मृतक की पत्नी को आर्थिक सहायता और उनके बेटे को सरकारी नौकरी देने की मांग प्रदेश सरकार से किया।
इस मौके पर भाजपा नेता नीरज सिंह , पत्रकार शशिराज सिन्हा, राजकुमार सिंह , राजेश श्रीवास्तव, अजीत सिंह , कुँवर नीतीश, मोहम्मद आरिफ, सौरभ श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, संजय चौरसिया, राज सैनी ,जुबेर अहमद,पत्रकार संजय अस्थाना ने साथी की हुई हत्या के खिलाफ जिला प्रशासन पर जमकर बरसे , उन्होंने आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई मांग किया। साथ ही यह भी चेतावनी दिया कि मांगे पूरी नही हुई तो विधानसभा के सामने प्रदर्श किया जाएगा। कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया , प्रदीप श्रीवास्तव, प्रदीप अस्थाना, प्रदीप श्रीवास्तव डीओ, श्याम रतन श्रीवास्तव , संजय श्रीवास्तव एडवोकेट, अनुराग श्रीवास्तव एडवोकेट समेत विभिन्न कायस्थ संगठनों से जुड़े लोग जुलूस में शामिल रहे। सबरह्द से ,परितोष ,अतुल,अमित अंकित अर्पित,सर्वज्ञ सानिध्य, श्रीवास्तव,राम अशीष,संजय विक्की, मौर्य मिथिलेश यादव,सुरेश राजभर,मुकेश ग्राम प्रधान,शाहगंज,से अक्षत अग्रहरी नीरज सर्वेश ,नीरज,,खेतासराय से अमलेंद्र गुप्ता,सिद्दीकपुर,से नरेंद्र सिंह ,अरुण सिंह ,चंद्रशेखर सिंह,अजीत सिंह समेत भारी संख्या में लोग शामिल रहे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know