अंबेडकर नगर। गन्ने के खेत में पानी लगाने के विवाद में सगे भाइयों पर चाकू से हमला करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस टीम को सफलता मिली है।हमले में दोनों गंभीर घायल हो गए। एक को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है, जबकि दूसरे को लखनऊ भेजा गया। अहिरौली के शाहपुर मनियारीपट्टी गांव में सगे भाई अभय पांडेय तथा संतोष पांडेय अपने गन्ने के खेत में पाइप बिछाकर पानी लगा रहे थे।गांव के ही राहुल पाठक अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ पहुंचा।दोनों पक्षों के बीच गाली व हाथापाई होने लगी। इस बीच क्षुब्ध राहुल पाठक ने दोनों भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया। एंबुलेंस कर्मियों की मदद से उन्हें कटेहरी सीएचसी ले जाया गया। वहां से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने अभय को लखनऊ व संतोष को मेडिकल कालेज सद्दरपुर रेफर कर दिया।
 पीड़ित बब्बन पांडेय की तहरीर पर पुलिस ने राहुल पाठक, शिवा पाठक व राज पाठक के विरुद्ध प्राणघातक हमला समेत अन्य धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने शिवा व राज को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपित राहुल फरार है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने