डा. जगदीश गाँधी की स्मृति में हुआ हवन
लखनऊ, 22 जुलाई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक व शिक्षा जगत के महानायक स्वर्गीय डा. जगदीश गाँधी की स्मृति में पतंजलि योग समिति द्वारा यज्ञ एवं हवन का विशाल आयोजन सी.एम.एस. कानपुर रोड परिसर में सम्पन्न हुआ। डा. प्रवीण सत्येन्द्र विद्यालंकर के नेतृत्व में सम्पन्न हुए इस हवन कार्यक्रम में 300 से अधिक योग साधकों ने वेदमंत्रों की आहुतियों के बीच हवन समर्पित कर स्मृतिशेष डा. जगदीश गाँधी जी को अपनी श्रद्धान्जलि अर्पित की। यह जानकारी सी.एम.एस. के जन-सम्पर्क अधिकारी श्री ऋषि खन्ना ने दी है। श्री खन्ना ने बताया कि इस हवन कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति के सदस्य श्री डी पी जायसवाल समेत कई प्रबुद्ध हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। इस अवसर पर उपस्थित जनमानस ने सी.एम.एस. संस्थापक स्व. जगदीश गाँधी के एकता, शान्ति, सद्भाव व सौहार्द के विचारों को जन-जन तक पहुचाने एवं विश्व एकता व विश्व शान्ति स्थापना के उनके सपनों को साकार करने का संकल्प व्यक्त किया।
श्री खन्ना ने बताया कि सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी का सम्पूर्ण जीवन विश्व के दो अरब से अधिक बच्चों के उज्जवल भविष्य को समर्पित रहा है। आपने विश्व एकता व विश्व शान्ति की स्थापना हेतु आजीवन अनवरत प्रयास किये एवं इस दिशा में अनेकों मील के पत्थर स्थापित किये। वास्तव में, डा. जगदीश गाँधी का जीवन शिक्षा जगत के नवनिर्माण, भावी पीढ़ी के सर्वांगीण विकास एवं विश्व के ढाई अरब बच्चों के सुरक्षित व सुखमय भविष्य की अनुपम मिसाल है। श्री खन्ना ने विश्वास व्यक्त किया कि डा. जगदीश गाँधी की स्मृति में आयोजित हवन कार्यक्रम जनमानस को डा. जगदीश गाँधी के विचारों से अवगत कराने के साथ ही समाज के नवनिर्माण हेतु प्रेरित करेगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know