बबलू गर्ग! लोनी मंगलवार को गाजियाबाद सांसद अतुल गर्ग और विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी की प्रमुख समस्याओं में से शामिल बेहटा नहर और दिल्ली सहरानपुर मार्ग का निरिक्षण किया। इस दौरान प्रमुख रूप से जिला गाजियाबाद भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह, भाजपा सभासद दल अध्यक्ष रोहित भारद्वाज, सभासद टीटू भाटी, सभासद रोहित चौहान, सभासद रामनिवास त्रिपाठी,
सभासद सतेंद्र-लोकेंद्र बंसल, सभासद पति एवं जिला मंत्री अश्विनी कुमार, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता समेत संबंधित विभाग के अधिकारी, सैकड़ों की संख्या में स्थानीय और भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

*"6 महीने में बदलेंगे बेहटा नहर के दिन, दुरुस्त करेंगे लोनी की लाइफलाइन"*

मंगलवार को हो रही झमाझम बारिश के दौरान भी नहर और दिल्ली सहरानपुर मार्ग पर सांसद और विधायक को देख स्थानीय लोगों ने भी सांसद और विधायक के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा यह पहली बार है जब किसी सांसद ने स्वंय आकर लोगों की समस्याओं को देखा है क्योंकि विधायक जी लगातार बेहटा नहर के मुद्दे को विधानसभा से लेकर लगातार विभागीय पत्राचार के माध्यम से उठाते रहे है।

वहीं लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बताया कि बेहटा नहर को लेकर हम 2 स्तर पर कार्य कर रहे है जिसमें 1 में पीडब्लूडी द्वारा आरसीसी सड़क निर्माण किया जाएगा और दूसरे स्तर में सिंचाई विभाग द्वारा नहर के पक्कीकरण और सौंदर्यीकरण हेतु डीपीआर तैयार कराई गई है जो जल्द स्वीकृत होने जा रही है। लोनी में बिजली, सड़क, चिकित्सा, पेयजल आपूर्ति, सीवर आदि सभी क्षेत्रों में विकास कार्य चल रहे है लोनी की कुछ शेष समस्या है जिसे माननीय सांसद जी के सहयोग से जल्द हल करा लिया जाएगा। वहीं सांसद अतुल गर्ग ने कहा चुनाव के दौरान लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर जी ने इस विषय में मुझे अवगत कराया था जिसकी वस्तुस्थिति जानने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ आज निरीक्षण किया गया है। माननीय केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री जी के सचिव एवं पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव जी से इस विषय पर मेरी सकरात्मक बात हुई  है 6 महीने में बेहटा नहर का कार्य शुरू हो जाएगा साथ ही दिल्ली सहरानपुर मार्ग का पुनर्निर्माण एवं चौड़ीकरण हो इस दिशा में जल्द माननीय केंद्रीय मंत्री जी के साथ मैं और विधायक जी बैठेंगे। लोनी के सर्वांगीण विकास के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने