मथुरा। उत्तर प्रदेश पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय एवं गौ-अनुसंधान संस्थान, मथुरा परिसर में वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण जन अभियान 2024 के "एक पेड़ मां के नाम" कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार के चीनी मिल एवं गन्ना विकास, मंत्री, चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह की अध्यक्षता में राज्यसभा, सांसद, चौधरी तेजवीर सिंह, मंडलायुक्त, आगरा मंडल, श्रीमती रितु माहेश्वरी, जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, विश्वविद्यालय के कुल सचिव तथा कुलपति के प्रतिनिधि, प्रोफेसर अरुण कुमार मदान, मुख्य विकास अधिकारी,, मनीष मीणा, डीएफओ मथुरा, रजनीकांत मित्तल की उपस्थिति में वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, मंत्री, चीनी मिल एवं गन्ना विकास, उत्तर प्रदेश सरकार ने विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारीयों, छात्र-छात्राओं तथा विभिन्न विद्यालयों से पधारे छात्र-छात्राओं को मानव जीवन में पेड़ के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि छायादार वृक्ष छाया के साथ-साथ हमें ऑक्सीजन भी उपलब्ध कराते हैं, जो मानव जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है । इस अभियान "एक वृक्ष मां के नाम" के अंतर्गत हम सभी को कम से कम एक वृक्ष का रोपण कर, उसकी अच्छे से देखभाल करना चाहिए । जिससे हम अपनी धरती को हरा-भरा तथा स्वच्छ बना सके। चौधरी तेजवीर सिंह, सांसद, राज्यसभा ने पौधों से होने वाले लाभों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हम जितना अधिक पौधों का रोपण करेंगे तथा जितनी अच्छे से देखभाल करेंगे, हमारा जीवन उतना ही स्वस्थ एवं आनंद पूर्ण होगा। जिलाधिकारी मथुरा, श्री शैलेंद्र कुमार सिंह ने वृहद्ध वृक्षारोपण जन अभियान 2024 के अंतर्गत कराए जाने वाले वृक्षारोपण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में कुल 37 लाख पौधों का रोपण किए जाने का लक्ष्य है, जिसमें मुख्य रूप से कंजी, पीपल, बरगद, पाकड़, जामुन, इमली, आदि का रोपण विभिन्न विभागों द्वारा समस्त जनपद में किया जा रहा है।
एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत, दुवाशु मैं किया गया वृक्षारोपण
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know