छाता- नगर पंचायत कार्यालय का इस समय बदला हुआ स्वरूप लोगों को नजर आ रहा है वही छाता के लोग इस स्वरूप की तारीफ भी कर रहे हैं क्योंकि पहले नगर पंचायत का जो स्वरूप था वह इतना आकर्षित नहीं करता था परंतु इस नए आकर्षित करने वाले लुक ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है वहीं इसी संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि फाल्गुन ठाकुर उर्फ कान्हा भैया ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पंचायत के मुख्य द्वार को नया स्वरूप देने की योजना बहुत समय से चल रही थी जिसको जाकर अब पूरा किया गया है और ऐसे ही छाता में विकास कार्यों के स्वरूपों को तथा छाता के स्वरूप को भी बदला जाएगा।
फोटो1.पुराना स्वरूप (पहले)
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know