छाता,पूरे देश मे वृक्षारोपण का अभियान चल रहा है इस क्रम मे छाता कस्बे के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने छाता चैयरमैन प्रतिनिधि फाल्गुन ठाकुर के साथ छाता ईदगाह पर स्थित कब्रिस्तान पर वृक्षारोपण किया। और संकल्प लिया कि लगाये गये पेडों का परिवार के सदस्यों की तरह ख्याल रखेंगे।साथ ही उन्होंने चैयरमैन प्रतिनिधि फाल्गुन ठाकुर को कब्रिस्तान के बराबर मे बने मेवाराम वाटिका के गंदे पानी का कब्रिस्तान मे आने संबंधी समस्या से अवगत भी कराया जिससे कब्रिस्तान मे गंदगी हो रही है और कब्रें भी धंसती जा रही है।चैयरमैन प्रतिनिधि फाल्गुन ठाकुर ने मौके पर ही वाटिका संचालक को बुलाकर अलग से नाली बनाये जाने की बात कही।और मुस्लिम समुदाय के लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी जो भी समस्याएं है उनका समाधान किया जायेगा और कस्बे के प्रत्येक व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं होगी।इस दौरान लोगों ने चैयरमैन प्रतिनिधि का सुआफा पहनाकर स्वागत भी किया।इस दौरान जमील अहमद,हाजी तौकीर,शब्बीर, बाबा अबदुल हक,जुबैर कुरैशी, गुलफान, सद्दाम, तैयूब आदि लोग उपस्थित रहे।
छाता मे कब्रिस्तान पर किया वृक्षारोपण,मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ छाता चैयरमैन प्रतिनिधि ने किया वृक्षारोपण
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know