मथुरा। 26.07.2024 को जनपद आगरा के कन्ट्रोल रूम द्वारा समय 16.38 बजे जनपद मथुरा कन्ट्रोल रूम को सूचना प्राप्त हुयी थी कि एक होण्डा अमेज कार जिसका रंग सफेद रजिस्ट्रेशन संख्या DL-2C BA 4368 आगरा दिवानी परिसर से चोरी हो गई है । उक्त सूचना का त्वरित संज्ञान लेकर जनपद मथुरा के कन्ट्रोल रूम द्वारा समस्त थाना जनपद मथुरा व समस्त पीआरवी एवं समस्त थाना मोबाइल तथा माँट टोल पुलिस को उक्त गाड़ी की चैकिंग हेतु निर्देशित किया गया । उक्त सूचना के क्रम में पीआरवी- 1940 के कर्मचारीगण द्वारा उक्त चोरी की कार को राया कट के पास से मय चालक के बरामद कर लिया । कन्ट्रोल रूम मथुरा के द्वारा तत्समय कार्यरत हैड ऑपरेटर अरविन्द कुमार व हैड ऑपरेटर ललित भारती एवं पीआरवी 1940 के कर्मचारीगण का0 चालक प्रमोद कुमार, है0का0 ऋषभ देव व काo प्रशांत कुमार द्वारा अत्यन्त ही सराहनीय कार्य किया गया । जनपदीय नियत्रण कक्ष एवं पीआरवी के उक्त कर्मचारीगण के इस सराहनीय कार्य के लिए पीआरवी कर्मचारीगण का0 चालक प्रमोद कुमार, है0का0 ऋषभ देव व का0 प्रशांत कुमार व कन्ट्रोल रूम में कार्यरत हैड ऑपरेटर अरविन्द कुमार व हैड ऑपरेटर ललित भारती को आज दिनांक 27.07.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा द्वारा उत्साहवर्धन करते हुए प्रशस्ति-पत्र वितरित कर जनपद के अधिकारी/कर्मचारीगण को सराहनीय कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,मथुरा द्वारा उत्साहवर्धन करते हुए प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
You might like
सभी देखेंError loading feeds! Maybe because the connection failed or the blogger server did not respond to the request.
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know