सादुल्लाह नगर बलरामपुर आबादी के बीचों बीच से होकर जाने वाले चक मार्ग को गांव के एक दबंग व्यक्ति ने अवैध तरीके से कब्जा व पक्का निर्माण करा लिया है। जिससे कीचड व जल भराव के बीच से होकर आने जाने में गांव के ही बच्चे बूढे व महिलाओ को आने जाने में अनेक समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है जिसे लेकर ग्रामीणों ने कई बार शासन व प्रशासन से अवैध कब्जा हटवाकर चकमार्ग पर खडंजा इण्टर लाकिंग का निर्माण कराने की मांग की है। लेकिन कोई कार्रवाई न होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।थाना रेहरा बाजार के ग्राम पंचायत भगवानपुर ग्रिंट के पूर्वी अहिरनडीह के ग्रामीण नितीश कुमार, सुखदेव, प्रिंस,लालू ,सतीश आदि लोगों ने आरोप लगाया कि पूर्वी अहिरन डीह में गाटा संख्या 507 चक मार्ग की भूमि जो कि राजस्व अभिलेखों में दर्ज है। पूर्व में ग्रामीण उक्त रास्ते से होकर आते जाते थे लेकिन गांव के ही राजनीतिक रसूख रखने वाले मनबढ व दबंग रामानुज यादव,भोला यादव, अर्जुन यादव, तिलक राम, राजकुमार ने ग्राम प्रधान व लेखपाल से सांठ गांठ कर चकमार्ग की भूमि पर पक्का निर्माण करके अवैध अतिक्रमण कर लिए हैं। जिससे ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो गया है। उक्त अवैध कब्जे के विरूद्ध कई बार उच्चाधिकारीयों से इसकी शिकायत भी की गई। लेकिन हल्का लेखपाल सुविधा शुल्क लेकर हर बार अपनी आख्या में चकमार्ग खाली होने की रिपोर्ट भेज देते हैं। अतिक्रमण कारियों, प्रधान व लेखपाल की मिली भगत से दर्जनों परिवारों का आवागमन बाधित हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि चकमार्ग पर अवैध कब्जे के कारण ही प्रधान के द्वारा चकमार्ग पर पक्का निर्माण कराया जा रहा है जबकि चकमार्ग दर्जनों घरों के बीच से होकर जाता है। ग्रामीणों ने चकमार्ग की भूमि को पैमाईश करवा कर अवैध कब्जे से मुक्त कर पक्का निर्माण न कराने की मांग जिलाधिकारी बलरामपुर से की है।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
असगर अली की रिपोर्ट
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know