उतरौला बलरामपुर नगर में श्रवण मास के पावन अवसर पर इस्कॉन मन्दिर से भगवान श्रीकृष्ण और बलराम की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इसमें भगवान श्रीकृष्ण बलराम के साथ प्रभुपाद जी महाराज के डोले भी शामिल हुए। शोभा यात्रा शुक्रवार की शाम लगभग सात बजे दुखहरण नाथ मन्दिर से प्रारम्भ होकर मुख्य मार्ग से होते हुए पिपलेश्वर मन्दिर, हनुमान गढ़ी, ज्वाला माता मंदिर, जामा मस्जिद, राजा बाजार, कस्बा चौकी, हाटन रोड, बस स्टाप, डाकघर, चांद मस्जिद, श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा से होते हुए फक्कड़ दास मन्दिर से परिक्रमा मार्ग होते हुए इस्कॉन मन्दिर पर पहुंच कर समाप्त हुई।
*पुष्पों के द्वारा सजाया गया था रथ*
शोभा यात्रा में भगवान के दिव्य रथों को देसी-विदेशी पुष्पों से यह सजाया गया। श्रद्धालुओं ने हरे कृष्ण, हरे राम और झांझ मंजीरे और मृदंग की थाप पर संकीर्तन करते चल आ रहे थे। नगर में शोभा यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत भी किया गया। भगवान श्रीकृष्ण बलराम और प्रभुपाद महाराज के जय जयकारे गूंजते रहे।
शोभा यात्रा में संकीर्तन की मंडलियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। शोभा यात्रा में भक्तगणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रथ पर भगवान श्री कृष्ण और बलराम की स्थापित प्रतिमा का नगर में जगह जगह पुष्प वर्षा करके आरती पूजन भी किया गया। महंत मयंक गिरी ने बताया कि शोभा यात्रा इस्कान मंदिर से पद यात्रा करते हुए अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान कर चुकी है। वहां से होते हुए प्रयाग राज कुंभ में पहुंचेगी। शोभा यात्रा में महंत मयंग गिरी, पिंटू बाबा, विधायक राम प्रताप वर्मा, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप चन्द गुप्ता, सभासद सन्तोष कुमार कसौधन, मोनू गुप्ता सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल रहे। सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद सिंह यादव, प्रभारी निरीक्षक संजय दूबे, उपनिरीक्षक स्वतंत्र गुप्ता आदि कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे। मन्दिर से भगवान श्रीकृष्ण और बलराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसमें भगवान श्रीकृष्ण बलराम के साथ प्रभुपाद जी महाराज के डोले शामिल हुए।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
असगर अली की रिपोर्ट
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know