बलरामपुर - 12 जुलाई को वैश्य समाज के संरक्षक व कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का पुनर्प्राप्‍त जन्‍मदिन पर हनुमानगढ़ी मंदिर वीर विनय चौराहा बलरामपुर में सदर विधायक पलटूराम,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिलाध्यक्ष वैश्य समाज बलरामपुर,राम शरण गुप्ता भाजपा जिला संयोजक आर्थिक प्रकोष्ठ,रवि कसौधन अमित कमलापुरी इन सभी लोगों ने नंद गोपाल गुप्ता नदी जी के पुनर्प्राप्‍त जन्‍मदिन पर पंडाल के अंदर केक काटकर एक दूसरों को केक खिलाया व कई हजारों की संख्या मे विशाल भंडारे का आयोजन किया गया व बलरामपुर जनपद में तुलसीपुर बलरामपुर गैसडी,श्री दत्त गंज पचपेड़वा,उतरौला,कई जगह शिव मंदिर पर पूजा पाठ किया गया 

जिसमें रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिलाध्यक्ष वैश्य समाज बलरामपुर ने बताया कि नंद गोपाल गुप्ता नंदी के जीवन से जुड़ी दिलचस्‍प बातें इलाहाबाद दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र से विधायक नंद गोपाल गुप्ता नंदी एवं उनका जीवन चुनौतियों से भरा रहा इलाहाबाद के बहादुरगंज मुहल्ले में 23 अप्रैल 1974 में जन्मे नंदी के पिता सुरेश चंद्र डाक विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे कैबिनेट मंत्री नंदी क्‍यों मनाते हैं पुनप्राप्‍त जन्‍मदिन यूपी के कैबिनेट मंत्री नंदी को 12 जुलाई 2010 को पूर्व रिमोट कंट्रोल आरडीएक्स बम से हमला किया गया था उनके सुरक्षाकर्मी व एक पत्रकार की मौत हो गई थी,जबकि नंद गोपाल गुप्ता नंदी गंभीर रूप से जख्‍मी हुए थे कई महीने इलाज के बाद वे स्‍वस्‍थ हुए तभी से यह दिन उनके जीवन में अहम बन गया विशाल भंडारे के कार्यक्रम में पहुंचे गेल्हापुर के महंत बृजमानंन्द महाराज,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक व जिलाध्यक्ष वैश्य समाज जनपद बलरामपुर,राम शरण गुप्ता 2017 से गैसडी विधानसभा भारतीय जनता पार्टी से दाबे दारी कर रहे कर्मठ एवं संघर्षशील नेता ने भी केक काटकर एक दूसरों को खिलाया भाजपा पूर्व जिला महामंत्री अजय सिंह पिंकू भाजपा उपाध्यक्ष विजेंद्र तिवारी, भाजपा नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता,आनंद गुप्ता चिंटू सभासद,रूपचंद गुप्ता,बंटी साहू सभासद,रवि कसौधन,अमित कमलापुरी,शैलेंद्र सिंह,राजन जायसवाल,आकाश पांडेय,कुन्नू कश्यप व गुड़िया गुप्ता कमलापुरी कंचन गुप्ता,मीरा सिंह,जयोत्ना शुक्ला पिंकी,मधु गुप्ता,निर्मल सिंह,पूनम गुप्ता,प्रतिभा श्रीवास्तव आदि लोगो ने नंद गोपाल गुप्ता नंदी के कार्यक्रम मे समेत दर्जनों की संख्या में वैश्य समाज के पदाधिकारीगण व्यापारीगण व कई हजारों की संख्या में लोग भंडारे का प्रसाद पाये

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने