बार बार काटा जा रहा मुख्य मार्ग रीठी सिकन्दर पुर, हादसे को दे रहा आमंत्रण
शिवम अवस्थी/ हैदरगढ
ताजा वाक्या हैदरगढ विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाले ग्राम रीठी सिकंदरपुर का है जो कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से बिल्कुल सटा हुआ है!
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का सर्विस लेन से निकलने वाला रास्ता गांव कपूरवा के लिये जाता है, यहाँ के लोगों का कहना है कि सर्विस लेन से जो रास्ता निकलता है वो यू पी डा के नियमों के मुताबिक 10 मीटर चौड़ा होना चाहिए जिससे कि आवागमन में दिक्कत न हो और हादसे भी न हों, लेकिन नियमों की अनदेखी करते हुये पहले तो वहाँ उल्टे सीधे रास्ते का निर्माण कर दिया गया लेकिन अब जो ग्रामीणों के सामने प्रमुख समस्या उत्पन्न हो रही है वो रास्ते के बगल से मिट्टी का हटाना!
ग्रामीणों का आरोप कि सिकंदर पुर निवासी शिव बक्स उर्फ तुर्री रावत पुत्र परमेश्वर का रास्ते के बगल में खेत है और वो हमेशा रास्ते से छेड़छाड़ करता रहता है उसका कहना है कि रास्ता हमारे खेत से होकर गुजरता है और हम जब मर्जी होगी काटेंगे!
अमरेश चतुर्वेदी,बृजेश चतुर्वेदी, अनिल चतुर्वेदी, मायाराम, रामनेवाज वर्मा, अनूप वर्मा, संजय वर्मा आदि लोगों ने मार्ग को सही करवाया था और शिकायतकर्ता भी यही लोग हैं!
इन सभी लोगों का कहना है रास्ता सभी के लिये होता है और किसी भी ग्रामीण को आने जाने में समस्या नहीं होनी चाहिए! अब देखना है कि इसमें क्या कार्यवाही होती है!
बाक्स
अभी बहुत दिन नहीं बीते जब ग्रामीणों द्वारा चंदा लगाकर खड़ंजे का निर्माण कार्य किया गया था, उस वक्त भी प्रशासन की नींद उड़ी थी और क्षेत्र में ग्रामीणों द्वारा चंदा लगाकर खड़ा बनाने से आम जनमानस में ये गांव चर्चा का केंद्र बन गया था!
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know