मुख्यमंत्री ने आगामी पर्व एवं त्योहारों के
दृष्टिगत की जा रही तैयारियों की समीक्षा की
कल से प्रारम्भ हो रहा माह कानून-व्यवस्था, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा
शिक्षा सहित अनेक दृष्टि से महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील, ऐसे में हर
किसी को सतर्क एवं सावधान रहने की आवश्यकता : मुख्यमंत्री
पारम्परिक कांवड़ यात्रा की दृष्टि से जनपदों के बीच तथा सीमावर्ती जनपदों का स्थानीय प्रशासन सीमावर्ती राज्यों से सतत संवाद, सम्पर्क एवं समन्वय बनाये रखें
मोहर्रम जुलूस के दौरान निकलने वाले ताजिया से जुड़ी समितियों
और पीस कमेटी के साथ स्थानीय प्रशासन द्वारा संवाद एवं समन्वय बनाया जाए
पर्व एवं त्योहारों में प्रशासन द्वारा आम जन को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं
धार्मिक परम्परा एवं आस्था को सम्मान दें, परम्परा के विरुद्ध कोई कार्य न हो
प्रदेश के वार्षिक वन महोत्सव की तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी
प्रधानमंत्री जी ने हर देशवासी को ’एक पेड़ माँ के नाम’ लगाने की प्रेरणा
दी, उ0प्र0 का हर नागरिक प्रधानमंत्री जी के भाव से जुड़कर इस वर्ष के
’वन महोत्सव’ को अभूतपूर्व सफलता दिलाने में अपना योगदान करेगा
अयोध्या के श्रावण मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की
सुविधा के दृष्टिगत सभी आवश्यक प्रबन्ध समय से कर लिए जाएं
इस वर्ष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत हमें
’स्टॉप डायरिया’ के संकल्प को लेकर भी कार्य करना
बरसात का मौसम बीमारियों की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील
है, आगामी तीन माह की अवधि में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत
किसी सी0एम0ओ0 व अन्य चिकित्सक का स्थानांतरण न हो
01 जुलाई से प्रारम्भ हो रहे ’स्कूल चलो अभियान’ के दूसरे चरण में मलिन बस्तियों
के बच्चों को विद्यालय से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जाना चाहिए
बाढ़ की संभावना के दृष्टिगत राहत एवं बचाव से जुड़ी सभी तैयारियां
कर ली जाएं, बाढ़ चौकियों का निर्धारण, नौका की उपलब्धता, राहत
सामग्री आदि का प्रबन्धन कर लिया जाए, इन कार्यों से जुड़े अधिकारियों
एवं कर्मचारियों का स्थानान्तरण आगामी तीन माह तक नहीं किया जाए
लखनऊ : 30 जून, 2024
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में आगामी पर्व एवं त्योहारों के दृष्टिगत सुदृढ़ कानून-व्यवस्था तथा महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के सफल आयोजन के सम्बन्ध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस कमिश्नरों, मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों/पुलिस अधीक्षकों द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा की और व्यापक जनहित में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आगामी 22 जुलाई से पवित्र श्रावण मास प्रारम्भ हो रहा है। इस अवधि में श्रावणी शिवरात्रि, नागपंचमी और रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा। श्रावण मास में परम्परागत कांवड़ यात्रा निकलेगी। 07 से 09 जुलाई तक श्री जगन्नाथ रथ यात्रा, 07-08 जुलाई से 17-18 जुलाई तक मोहर्रम तथा 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा का पावन अवसर है। बरसात का मौसम भी प्रारम्भ हो रहा है। संचारी रोग नियंत्रण अभियान और स्कूल चलो अभियान का आयोजन भी होना है। स्पष्ट है कि कल से प्रारम्भ हो रहा माह कानून-व्यवस्था, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा शिक्षा सहित अनेक दृष्टि से महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील है। ऐसे में हर किसी को सतर्क एवं सावधान रहने की आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पारम्परिक कांवड़ यात्रा की दृष्टि से उत्तराखण्ड की सीमा से लगे जनपद तथा गाजियाबाद, मेरठ, अयोध्या, बरेली, प्रयागराज, वाराणसी, बाराबंकी, बस्ती आदि जनपद अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं। प्रदेश में जनपदों के बीच तथा सीमावर्ती जनपदों का स्थानीय प्रशासन दूसरे सीमावर्ती राज्यों से सतत संवाद, सम्पर्क एवं समन्वय बनाये रखें।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कांवड़ यात्रा आस्था के उत्साह का आयोजन है। परम्परागत रूप से नृत्य, गीत, संगीत इसका हिस्सा रहे हैं। यह सुनिश्चित करें कि डी0जे0, गीत-संगीत आदि की आवाज निर्धारित मानकों के अनुरूप ही हो। डी0जे0 की ऊंचाई तय सीमा से अधिक नहीं होनी चाहिए। श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान करते हुए कांवड़ यात्रा मार्ग पर कहीं भी खुले में मांस आदि की खरीद-बिक्री न हो। यात्रा मार्ग पर स्वच्छता, सैनिटाइजेशन तथा स्ट्रीट लाइट की अच्छी व्यवस्था हो। कांवड़ शिविर लगाने वाली समितियों का सहयोग लें। यात्रा मार्गों को चिन्हित करते हुए भीड़ प्रबन्धन, रूट डायवर्जन, पुलिस बल की तैनाती, सी0सी0टी0वी0 कैमरों आदि की व्यवस्था समय से कर ली जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर बिजली के जर्जर खम्भे तथा झूलते-लटकते तार आदि को समय से ठीक कर लिया जाए, ताकि श्रद्धालुओं को समस्या न हो और किसी प्रकार की दुर्घटना की स्थिति न आए। श्रावण मास के दौरान कांवड़ यात्रा के अतिरिक्त हर गांव, कस्बे तथा नगर में सोमवार को शिवालयों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होता है। ऐसे में शिवालयों के आस-पास परिवेश स्वच्छ होना चाहिए। नालियां चोक न हों, उनकी साफ-सफाई समय से करा ली जाए। पंचायतीराज और नगर विकास विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की जाए। प्रतिबन्धित पॉलीथिन का प्रयोग कतई न हो, इसे सुनिश्चित किया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मोहर्रम जुलूस के दौरान निकलने वाले ताजिया से जुड़ी समितियों और पीस कमेटी के साथ स्थानीय प्रशासन द्वारा संवाद एवं समन्वय बनाया जाए। विगत वर्ष कुछ स्थानों पर दुर्घटनाएं घटित हुई थीं। उनसे सीख लेते हुये इस वर्ष सभी आवश्यक प्रबन्ध किए जाने चाहिए। ताजिया की ऊंचाई परम्परा के अनुरूप ही हो। दुर्घटना का कारक बनने वाले अनावश्यक रूप से ओवरसाइज ताजिया जुलूस में शामिल न हों।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पर्व एवं त्योहारों में प्रशासन द्वारा आम जन को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। धार्मिक परम्परा एवं आस्था को सम्मान दें, लेकिन परम्परा के विरुद्ध कोई कार्य न हो। धार्मिक यात्राओं/जुलूसों में किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं होना चाहिए। ऐसी कोई घटना न हो, जिससे दूसरे धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हों। ताजिया वहीं रखे जाएं जहां किसी प्रकार का विवाद न हो। हर एक पर्व शांति और सौहार्द के बीच सम्पन्न हों, इसके लिए स्थानीय जरूरतों को देखते हुए सभी जरूरी प्रयास किए जाएं। कांवड़ शिविर लगाए जाने के स्थान पहले से चिन्हित हों, ताकि आवागमन बाधित न हो।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि शरारती तत्व दूसरे सम्प्रदाय के लोगों को अनावश्यक रूप से उत्तेजित करने की कुत्सित कोशिश कर सकते हैं, ऐसे मामलों पर नजर रखें। सुरक्षा में कोई सेंध न लगा पाये, इसके लिए हमें हर समय अलर्ट रहना होगा। कांवड़ शिविर लगाने वालों का सत्यापन करें। अराजक तत्वों के साथ पूरी कठोरता से निपटा जाए। ड्रोन से भी निगरानी करें।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बरसात का मौसम प्रारंभ हो चुका है ऐसे में स्वास्थ्य की आपातकालीन सेवाएं अलर्ट मोड में रहें। कांवड़ यात्रियों को आपातकाल में तत्काल स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होनी चाहिए। अयोध्या के श्रावण मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत सभी आवश्यक प्रबन्ध समय से कर लिए जाएं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रतिवर्ष अप्रैल, जुलाई तथा अक्टूबर माह में संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अंतर्विभागीय समन्वय के साथ विशेष अभियान संचालित होता है। इस वर्ष 01 जुलाई से इसका नवीन चरण प्रारम्भ हो रहा है। अभियान को प्रभावी बनाना सामूहिक जिम्मेदारी है। इस अभियान की सफलता के लिए सरकारी प्रयास के साथ-साथ जनसहभागिता भी महत्वपूर्ण है। पूर्व के अनुभवों को देखते हुए संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाए।
संचारी रोग नियंत्रण अभियान की सफलता के लिए अंतर्विभागीय समन्वय महत्वपूर्ण आधार है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, मेडिकल एजुकेशन, ग्राम्य विकास, नगर विकास, महिला एवं बाल विकास, कृषि, बेसिक तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा अंतर्विभागीय समन्वय के साथ स्वच्छता, स्वास्थ्य और सुरक्षा का ठोस प्रयास किया जाए। इस वर्ष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत हमें ’स्टॉप डायरिया’ के संकल्प को लेकर भी कार्य करना है। हमारा लक्ष्य है पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों में दस्त के कारण मृत्यु की आशंका को समाप्त करना। फ्रंटलाइन वर्कर्स अपने साथ ओ0आर0एस0 तथा क्लोरीन की गोलियां लेकर जाएं। सभी को मिलकर इस अभियान को सफल बनाना होगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बरसात का मौसम बीमारियों की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के पूरे तंत्र को 24×7 अलर्ट मोड में रहना होगा। यह सुनिश्चित किया जाए कि आगामी तीन माह की अवधि में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत किसी सी0एम0ओ0 व अन्य चिकित्सक का स्थानांतरण न हो।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सतत तथा समन्वित प्रयासों से बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में बच्चों के नामांकन में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। आगामी 01 जुलाई से प्रदेशव्यापी ’स्कूल चलो अभियान’ का दूसरा चरण प्रारंभ हो रहा है। यह अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण है। हमें समझना होगा कि आज पहली बार विद्यालय आने वाला बच्चा ही कल देश का निर्माता बनेगा। स्कूलों को सजाया जाए। बच्चे जब विद्यालय आएं तो उनका तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत करना चाहिए। विद्यालय के आस-पास का परिवेश स्वच्छ हो।
स्कूल चलो अभियान में सांसद, विधायक, जिला एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान सहित हर जनप्रतिनिधि की सहभागिता होनी चाहिए। मलिन बस्तियों में बच्चों को विद्यालय से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जाना चाहिए। कक्षा 01 व 02 में एन0सी0ई0आर0टी0 पाठ्यक्रम को लागू किया गया है, इस सम्बन्ध में आवश्यक पाठ्य सामग्री यथाशीघ्र उपलब्ध करा दी जाये।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि विगत दिवस एक साथ परिषदीय विद्यालय के 88 लाख से अधिक बच्चों को पाठ्य सामग्री, यूनिफॉर्म, जूता-मोजा तथा स्वेटर आदि के लिए प्रति छात्र 1200 रुपये डी0बी0टी0 के माध्यम से उनके अभिभावकों के खातों में उपलब्ध कराये गए हैं। यह सुनिश्चित करायें कि स्कूल में विद्यार्थी ’पूरी बांह की शर्ट’ ही पहन कर आये। बीमारियों से बचाव में यह उपयोगी होगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जुलाई माह का प्रथम सप्ताह पौधरोपण महाभियान को सफल बनाने हेतु जनजागरूकता बढ़ाने के लिए होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने हर देशवासी को ’एक पेड़ माँ के नाम’ लगाने की प्रेरणा दी है। उत्तर प्रदेश का हर नागरिक प्रधानमंत्री जी के भाव से जुड़कर इस वर्ष के ’वन महोत्सव’ को अभूतपूर्व सफलता दिलाने में अपना योगदान करेगा। न केवल पेड़ लगाना है, बल्कि उसकी सुरक्षा भी हमारी जिम्मेदारी है। प्रदेश के वार्षिक वन महोत्सव की तिथि शीघ्र ही घोषित की जाएगी। पौधरोपण के लिए सभी विभागों को लक्ष्य दिया जा चुका है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बाढ़ की संभावना के दृष्टिगत राहत एवं बचाव से जुड़ी सभी तैयारियां कर ली जायें। बाढ़ चौकियों का निर्धारण, नौका की उपलब्धता, राहत सामग्री आदि का प्रबन्धन कर लिया जाए। इन कार्यों से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्थानान्तरण आगामी तीन माह तक नहीं किया जाए। वर्षा के बाद नगरीय क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन रही है। इसका स्थायी निराकरण कराया जाना आवश्यक है। प्रतिबंधित पॉलीथिन के प्रयोग पर रोक को कड़ाई से लागू किया जाना चाहिए।
-------
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know