जूनियर व सीनियर दोनों वर्गों में अमेरिकी छात्र टीमें चैम्पियन
लखनऊ, 30 जुलाई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर प्रथम कैम्पस द्वारा आयोजित ‘इण्डिया इण्टरनेशनल मैथमेटिक्स कम्पटीशन (इण्डिया आईएमसी-2024)’ आज रंगारंग शिक्षात्मक साँस्कृतिक कार्यक्रमों एवं पुरस्कार वितरण के साथ सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न हो गया। जूनियर वर्ग में अमेरिका की छात्र टीम ने चैम्पियनशिप जीतकर अपने मेधात्व का परचम लहराया जबकि बुल्गारिया एवं ताईवान की टीम को क्रमशः प्रथम व द्वितीय रनर-अप का खिताब मिला। इसी प्रकार सीनियर वर्ग में भी अमेरिका की छात्र टीम ने चैम्पियनशिप अर्जित की जबकि भारत की छात्र टीम रनर-अप रही। इससे पहले, मुख्य अतिथि, लेफ्टिनेंट कर्नल प्रशांत कुमार सिंह, डेप्युटी डायरेक्टर जनरल, यू.आई.डी.ए.आई., ने दीप प्रज्वलित कर समापन समारोह का उद्घाटन किया एवं विभिन्न देशों से पधारे विजयी प्रतिभागियों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया। इस अवसर पर देश-विदेश से पधारे प्रतिभागी छात्रों, टीम लीडरों व गणित विशेषज्ञों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल प्रशांत कुमार सिंह ने कहा कि विश्व के बाल गणितज्ञों को एक मंच पर एकत्रित करने का सी.एम.एस. का प्रयास अत्यन्त सराहनीय है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि अपनी ऊर्जा को समाजिक उत्थान में लगायें।
समापन समारोह में सी.एम.एस. छात्रों ने देश-विदेश से पधारे अतिथियों के सम्मान में रंगारंग शिक्षात्मक साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर देश-विदेश से पधारे छात्रों ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि सी.एम.एस. में जो एकता व भाईचारे की शिक्षा हमें मिली है, उसे हम सदैव आगे बढ़ायेंगे। छात्रों का कहना था कि इस प्रकार की प्रतियोगितायें चुनौतियों को सहर्ष स्वीकार करने का हौसला देती हैं। इस अवसर पर विजयी बाल गणितज्ञों को शील्ड, मैडल व सार्टिफिकेट आदि प्रदान कर सम्मानित किया गया
समापन समारोह में बोलते हुए सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने मेधावी छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर रहे, जिससे आगे आने वाली चुनौतियाँ बाधक न बनकर मील का पत्थर बनें। उन्होंने छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र विजयी हैं क्योंकि सभी ने यहां आकर कुछ न कुछ नया सीखा है। इण्डिया आईएमसी-2024 की संयोजिका व सी.एम.एस. गोमती नगर प्रथम कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती आभा अनन्त ने कहा कि सभी प्रतिभागी छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस समारोह ने बच्चों के ज्ञानवर्धन के साथ ही उन्हें समाज व विश्व का संवेदनशील नागरिक बनाने में महती भूमिका निभाई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know