जौनपुर। मनबढो ने पैसा मांगने पर दुकानदार को पीटा
जौनपुर। तेजी बाजार थाना क्षेत्र के भटौली निवासी एक फुलकी बेचने वाले को पैसा मांगने पर मनबढो ने पीट दिया। इसी थाना क्षेत्र का रहने वाला फुलकी विक्रेता सुंदरम गुप्ता बाजार में फुलकी बेच रहा था कि उसी समय दो युवक मनोज व रवि वहां पर आए और फुलकी खाने के बाद पैसा देने से मना करते हुए दुकानदार को पीट दिया। दुकानदार ने पुलिस को तहरीर दे दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know