इटियाथोक, गोण्डा।
बीते मोहर्रम के दिन क्षेत्र मे हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में ताजिया आने से पांच लोग झूलस गए थे। इसमें से एक व्यक्ति का इलाज करके उसे घर भेजा गया था जबकि चार गंभीर लोगो का इलाज जारी था। इसमें से दो की मौत हो जाने से गाँव मे सन्नाटा पसरा है। मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात अकरम (32) पुत्र शमशाद की लखनऊ के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। देर रात डेड बॉडी मृतक के पैतृक आवास पर लाई गई। घटना से परिजनों का रो-रो कर हाल-बेहाल है। वही गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। इन्हीं के साथ घायल बब्बू (28) पुत्र नगीना की दो दिन पूर्व गोण्डा नगर के एक निजी अस्पताल मे इलाज के दौरान मौत हो गई थी। घटना में घायल साहिल और गया प्रसाद का जिला अस्पताल गोंडा में इलाज चल रहा है। दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।

बता दे की मोहर्रम जुलूस के दौरान कस्बे के तेलियानी रोड स्थित नसीमाबाद गांव के समीप एक लाख 32 हजार वोल्ट हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से ताजिया में अचानक आग लग गई। हादसे में पांच लोग झूलस गए। वही आग लगने से ताजिया का कुछ हिस्सा जल गया। घायलों को आनंन फानन में इटियाथोक सीएचसी भिजवाया गया जहां डॉक्टरों नें हालत गंभीर देख चार लोगों को मेडिकल कॉलेज गोंडा रेफर कर दिया। वही एक लोग को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया था।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने