सादुल्लाह नगर बलरामपुर विकास खण्ड रेहरा बाजार के अन्तर्गत ग्राम पंचायत नेवादा पुरे कोडरी में स्थित राजकीय नल कूप का ट्रांसफार्मर खराब होने से नलकूप का संचालन बंद पड़ा हुआ है। किसानों के धान की रोपाई प्रभावित हो रही है।किसान महमूदअली। मासूमअली,जलालु ददीन,तफज्जुल हुसैन, अहमद अली, मोहम्मद सलीम आदि लोगों ने बताया कि नलकूप बन्द होने के कारण धान के नर्सरी की रोपाई में देरी हो रही है। पांच दिन हो गए इसका ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। इस सम्बन्ध में जे ई अचलपुर चौधरी विद्युत उपकेंद्र बृजनंदन यादव ने बताया कि वर्कशाप में विद्युत सप्लाई देने वाले ट्रांसफार्मर में खराबी होने के कारण से ट्रांसफार्मर आने में देरी हो रही है,ट्रांस फार्मर के आते ही बदल दिया जाएगा।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
असगर अली की रिपोर्ट
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know