जौनपुर। विधायक ने अग्निकांड से पीड़ित किसानों को सौंपा चेक
जौनपुर। गर्मी के महीने में बिजली के शार्ट सर्किट अथवा किन्हीं अन्य कारणों से हुई आगलगी की घटना में गेहूं की फसल का नुकसान उठाने वाले किसानों को सोमवार को विधायक रमेश सिंह ने मुख्यमंत्री खेत-खलिहान अग्निकांड दुर्घटना योजना के तहत सहायता राशि का चेक सौंपा।
लाभार्थी किसानों में एकडला, शेखाहीं, बासूपुर, इटौरी, मीरापुर, भदैला, चकपट्टी, पोटरिया, गौसपुर व डकहा के कुल 41 किसान सम्मिलित रहे। इस दौरान पीड़ित लाभार्थियों को संबोधित करते हुए विधायक श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश व केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा की पहली ऐसी सरकार है जिसने किसानो के हित में व्यापक कदम उठाए। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता बेचन सिंह ने किया। इस दौरान खुशीराम मिश्र, प्रदीप वर्मा सहित अभयराज, अमर बहादुर, अनिल कुमार वर्मा, अंसार अहमद, अरुण प्रकाश तिवारी आदि किसान उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know