संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही द्वारा आयोजित 5 दिवसीय जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर दिनांक 25 से 29 जुलाई 2024 भुवनेश्वर महादेव मंदिर डोडुआ में संचालित किया गया।
इस प्रशिक्षण शिविर का सोमवार को समारोहपूर्वक समापन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि तेजाराम प्रजापति एम.डी. पूर्णिमा ग्रुप अहमदाबाद हाल नवारा निवासी थे। और अध्यक्षता मुकेश खण्डेलवाल समाजसेवी डोडुआ एवं विशिष्ट अतिथि चमनलाल प्रजापति, दीपक प्रजापति, गोपाल प्रजापति थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि स्काउट गाइड से जुडकर बालक-बालिकाओं में अनुशासन की भावना जाग्रत होती है। अध्यक्षता करते हुयें मुकेश खण्डेलवाल ने कहा कि इस शिविर में स्काउट गाइड ने जो सिखा है यह इनके जीवन में आगे बढने की प्रेरणा मिलेंगी। अतिथियों का स्वागत स्कार्फ पहनाकर किया गया।
प्रारम्भ में सी.ओ.स्काउट एम.आर. वर्मा ने शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत कर जिलें में संचालित भारत स्काउट गाइड गतिविधियों के बारें में विस्तार से अवगत कराया।
इस प्रशिक्षण शिविर में जिला स्तर से 124 स्काउट व 31 गाइड सम्मिलित हुयें। जिनकों समारोह के मुख्य अतिथि तेजाराम प्रजापति ने सभी स्काउट गाइड व स्टॉफ को वाटर बोतल भेंट की।
इस अवसर पर स्काउट गाइड ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत कियें। और भुवनेश्वर महादेव मंदिर परिसर में अतिथियों ने नीम के पौधे लगायें गयें। भुवनेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी किशन ने प्रातःकालीन ध्वजारोहण किया।
शिविर में मूलसिंह भाटी, बखेडुराम, तोलाराम फाचरिया, प्रतापराम प्रजापत, कृष्ण कुमार कुमावत, श्रीमति पिंकी मीना, सुश्री आशा कुमारी ने स्काउट गाइड को प्रशिक्षण दिया। और मोहित अग्रवाल,
रोहित कुमार, जितेन्द्र कुमार, सुश्री कोमल व वर्षा राव रोवर रेंजर ने अपनी सेवायें दी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know