अम्बेडकर नगर ।उ.प्र.माध्यमिक शिक्षक संघ प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वाहन पर पुरानी पेंशन की बहाली, एन पी एस कटौती राशि के अद्यतन अंतरण, एनपीएस अंतरण व प्रान आवंटन हेतु विशेष पटल की व्यवस्था, वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन एवं सेवा शर्ते, माध्यमिक शिक्षकों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण एवं वेतन भुगतान ,चयन बोर्ड की धारा 12,18 व 21 को अधिनियमित करना आदि सहित 23 बिंदुओं से संबंधित मांगों को लेकर जिलाध्यक्ष एवं प्रतिनिधि शिक्षक विधायक डा.विजय वर्मा के नेतृत्व में जनपद के सैकड़ों शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर बृहस्पतिवार को विशाल धरना- प्रदर्शन कर शासन के रवैये प्रति अपना आक्रोश व्यक्त किया और तदोपरांत मुख्यमंत्री महोदय को संबोधित 23 बिंदुओं से संबंधित मांगों का ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक अंबेडकरनगर को सौंपा। 
          धरने में जनपद स्तरीय समस्याओं यथा- एनपीएस कटौती राशि के अद्यतन अंतरण और पासबुक में अंकन, एनपीएस से संबंधित विशेष पटल की व्यवस्था, गिरीश चन्द वर्मा किसान इंटर कॉलेज पकड़ीभोजपुर के वेतनवृद्धि एरियर भुगतान, सहित जनपद के शिक्षकों के चयन ,प्रोन्ननत वेतनमान एरियर भुगतान,रामपाल पांडेय,सुभाष राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सैदही के चयन वेतनमान निर्धारण व वेतन कटौती का भुगतान को सुनिश्चित कराने सहित 7 बिंदुओं से संबंधित मांगों का ज्ञापन भी सौंपा कर निराकरण न होने पर क्रमिक आंदोलन की चेतावनी दी गई। 
           धरने की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष डा.विजय वर्मा ने कहा कि सरकार को पुरानी पेंशन बहाली एक दिन तो करना ही पड़ेगा,बस आज हमे एकजुटता की आवश्यकता है।हमें जो भी परिलब्धियां मिली है,वह लंबे और कड़े संघर्षों के ही बदौलत प्राप्त हुई है। आज हमे फिर से उस इतिहास को दोहराने का समय आ गया है।हमारी एकता,आंदोलनों व संघर्षों से निरंकुश सरकार को घुटने टेकना ही पड़ेगा,लोकसभा चुनाव परिणाम ने सरकार को सोचने पर मजबूर कर दिया है। जनपद स्तरीय समस्याओं के निराकरण न करने पर क्रमिक अनशन की चेतावनी दी ।
        कोषाध्यक्ष श्याम मोहन पटेल ने सभी के लिए पुरानी पेंशन की जल्द से जल्द बहाली,निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, चयन बोर्ड की धारा 12,18 व 21 को अधिनियमित करने की मांग पर बल दिया। मांगों के प्रति सरकार के उदासीन रवैये के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यदि सरकार हमारी मागों को गंभीरता से नहीं लेती,तो उसका असर चुनाव में दिखेगा।
          संरक्षक आनन्द कुमार दूबे ने सरकार द्वारा संगठनों को कमजोर करके एक-एक कर हमारी परिलब्धियों को छीने जाने के सरकार के कुचक्र से सावधान रहने को कहा गया।
          संगठन मंत्री आंनद कुमार दूबे ने अंतिम सांस तक संगठन में रहकर शिक्षक हितों के प्रति संघर्ष करने का संकल्प दोहराया।
           युवा नेता व शिक्षक ओमबीर वर्मा ने अपने उद्बोधन में एनपीएस अंतरण व घोटाले पर प्रकाश डालते हुये शिक्षकों को संगठन की ताकत का एहसास कराया और कहा कि समय पर शिक्षक अपनी समस्याओं से जिला संगठन को अवगत करायें,जिला संगठन समस्याओं के निराकरण के प्रति सदैव तत्पर है ।
         जिला उपाध्यक्ष सुशील कुमार मौर्य ने सभी 23 मांगों को पूर्ण करने की सरकार से मांग की।
        उपाध्यक्ष रामपाल पांडे ने अपने उत्पीड़न को व्यक्त कर समस्या के निराकरण करने को कहा।
        धरने का कुशल संचालन करते हुये जिलामंत्री श्रीप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि हमे संगठन के इतिहास से सीखने और एकजुट रहने की जजरूरत है। शिक्षकों से आह्वान किया।धरने में अपनी उपस्थिति से धरने को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी पदाधिकारियों व शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर आडिटर सभाजीत वर्मा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश वर्मा ,जितेंद्र कुमार, ब्रहमज्योति मिश्र,संयुक्त मंत्री लवकुश,सच्चाराम,सत्येंद्र मिश्र,सुरेश तिवारी,जयप्रकाश मौर्य,मेवालाल,धनन्नजय राय,ओमप्रकाश वर्मा, अनिरूद्ध वर्मा,सत्येन्द्र वर्मा,कृष्ण कुमार तिवारी ,दिनेश कुमार वर्मा सैदापुर ,संजय सिंह,चौधरी चंद्र प्रकाश,संदीप वर्मा,डा.विनय कुमार,डा.विपिन तिवारी,संतोष तिवारी,राजेंद्र प्रसाद चौधरी,अशोक कुमार वर्मा,दिनेश वर्मा,अरूण वर्मा, गुंजन श्रीवास्तव राममगन,प्रवीण श्रीवास्तव, भूषण पांडेय,अर्जुन,संजय,स्वामीनाथ,राजेन्द्र वर्मा, अशोक वर्मा,शशिभूषण पांडे , अशोक कुमार शुक्ल,शिव प्रसाद यादव,सुरेन्द्र तिवारी, राजमण, लालमणि,रवीन्द्र वर्मा,गिरीश चन्द्र वर्मा , विजय बहादुर वर्मा, विमल चौधरी,ओमप्रकाश, संदीप कुमार,संतोष पांडे, रघुपति, नरेंद्र भारती,सौरभ मिश्र,शाह आलम, सुधाकर त्रिपाठी, जितेन्द्र यादव,वीरेन्द्र प्रताप सिंह,अनिल राजभर,कौशलेंद्र सिंह सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहें ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने