राजकुमार गुप्ता
मथुरा।जैत थाना क्षेत्र अंतर्गत लोटस गार्डन होम्स के डायरेक्टर व स्वयंभू आचार्य महामंडलेश्वर धर्मेंद्र गिरी उर्फ़ बिल्डर धर्मेंद्र गोस्वामी उर्फ त्रिशूल बाबा के खिलाफ एक बार फिर पुलिस ने नया और पांचवा मुकदमा दर्ज किया है लेकिन इस बार भी पहले की तरह कोई ठोस करवाई धर्मेंद्र गिरी के खिलाफ नहीं हुई है। ऐसा कहना है फूल डोल बिहारी दास महाराज का।

 धर्मेंद्र गिरी शुरू से ही विवादों में घिरा रहता है कुछ माह पूर्व भी वृंदावन के संतों और फूल डाल बिहारी दास महाराज ने धर्मेंद्र गिरी द्वारा स्वयं नया अखाड़ा तैयार कर उस अखाड़े का स्वयं आचार्य महामंडलेश्वर बनने का विरोध किया था। विरोध करने के बावजूद भी धर्मेंद्र गिरी द्वारा वृंदावन की प्रतिष्ठित महिला को महामंडलेश्वर की उपाधि प्रदान कर दी गई थी जिसका साधु संतों और अखाड़ा परिषद द्वारा बढ़-चढ़कर विरोध किया गया था उसके बाद उसके बाद वृंदावन की प्रतिष्ठित सन्यासी फूल डाल बिहारी जी महाराज द्वारा धर्मेंद्र गिरी व उसे कथाकथित महिला महामंडलेश्वर पर चौथ वसुली की एफ आई आर भी करवाई गई थी।
पूर्व में एक न्यूज़ चैनल न्यूज़ 24 मथुरा पर भी धर्मेंद्र गिरी की देहरादून में सेक्स रैकेट चलाने की खबर भी प्रकाश में आई थी जिसमें वह 2013 में देहरादून में दो माह की जेल काटकर भी आया था ।
बताते चलें कि धर्मेंद्र गिरी 2014 में वृंदावन आया और लोटस गार्डन कॉलोनी में मैनेजर के बतौर कार्य कर रहा था और कुछ साल बाद वह  बिल्डर वन गया फिर बाद में उसने 2020 में बाबा का रूप रख लिया। धर्मेंद्र गिरी पर कॉलोनी के लिए बन रहै स्विमिंग पूल को तोड़कर यज्ञक्षाला बनाने व मन्दिर पर कब्जा करने के भी आरोप लगाए जाते रहे हैं।
 धर्मेंद्र गिरी के ऊपर यह पहला मामला नहीं है पूर्व में भी फ्लैट बेचने के नाम से धोखाधड़ी, कॉलोनी वासियों से अवैध वसूली करने,डराने धमकाने एवं पूर्व में भी चेक का दुरुपयोग करने के कई एफ आई आर हो चुकी हैं लेकिन पुलिस साधु के भेष के डर के कारण आज तक गिरफ्तार नहीं कर पाई हैं जबकि वृंदावन के साधु संतों ने कई बार पुलिस से गुहार भी लगाई है।
वृंदावन के साधु संतों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर साधु संत को बदनाम करने वाले इस बिल्डर के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो फिर वह इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे। 
अब देखना यह होगा कि पुलिस इसको गिरफ्तार कर जेल भेज पाती है या नहीं या फिर पहले की तरह ही साधु संत के भेष से डर कर चुपचाप मूक बनी रहती है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने