_आयकर दिवस पर प्रतियोगिता आयोजित_ 

संवाददाता रणजीत जीनगर 

 सिरोही - आयकर विभाग सिरोही की टीम ने आयकर दिवस पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही की बालिकाओं को भारतीय आयकर प्रणाली की जानकारी दी। कार्यक्रम प्रभारी गोपाल सिंह राव के अनुसार दीपाराम धणदे आयकर अधिकारी सिरोही ने बालिकाओं को आय के अनुसार आयकर, बढ़ती आय से बढ़ते आयकर,कर से देश के विकास पर विस्तार से समझाया। देश के 165 वें आयकर दिवस पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया। बालिकाओं ने आयकर की आम जन में भूमि का तथा आयकर का राष्ट्र निर्माण में योगदान विषय पर निबंध लिखा। प्रतियोगिता प्रभारी गोपाल सिंह राव तथा निर्णायक वाणिज्य व्याख्याता श्रीमती सुमन कुमारी, महेंद्र कुमार प्रजापत तथा श्रृद्धा सिंदल रहे ।तीन विजेता प्रतिभागियों को आयकर विभाग सिरोही की तरफ से पुरूस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में सम्मिलित सभी बालिकाओं को कलम भेंट की गई। कार्यक्रम में आयकर अधिकारी सिरोही दीपाराम धणदे आयकर निरीक्षक महेंद्र कुमार रावल , वरिष्ठ व्याख्याता अनीता चौहान, वर्षा त्रिवेदी, देवी लाल,कर सहायक आयकर कार्यालय सिरोही के जवानाराम परिहार ,एमटीएस संजय कुमार कुम्हार ,नरपत लाल परिहार ,जया दवे, दिनेश कुमार सुथार, कल्पना चौहान, रीना कोटेसा, ममता कोठारी,सहायक प्रशासनिक अधिकारी विजय कुमार मीणा, शैफाली सिंह गहलोत, कीर्ति सोलंकी व प्रतिभागी बालिकाएं उपस्थित रही।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने