जौनपुर। एसडीएम को लोगों ने अघोषित बिजली कटौती को लेकर सौंपा ज्ञापन
ग्रामीण बोले-जल्द व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो करेंगे प्रदर्शन
बदलापुर, जौनपुर। तहसील क्षेत्र के सिंगरामऊ पावर हाउस पर अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। भीषण गर्मी में बिजली कटौती से ग्रामीण बेचैन हैं, तो रात्रि में हो रही कटौती से लोगों को रातभर जागना पड़ रहा है। आक्रोशित ग्रामीण हंगामा कर रहे हैं।
क्षेत्र में बिजली कटौती की समस्या विकराल रूप धारण कर लिया है, बरीश के मौसम में उमस भरी गर्मी के बीच बिजली कटौती ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। बिजली कटौती से परेशान लोग सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे। ग्रामीण क्षेत्र की बिजली समस्या को लेकर कठार ग्राम प्रधान अवनीश सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसडीएम बदलापुर संतवीर सिंह को ज्ञापन दिया। शीघ्र व्यवस्था को ठीक कराने की मांग की। लोगों ने चेतावनी दी कि सुधार नहीं हुआ तो 30 जुलाई को प्रदर्शन करेंगे। एसडीएम ने मांग पत्र को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि कुशहा फीडर से गांव को बिजली कटौती हो रही है। इससे नलकूप नहीं चलने से सिंचाई में दिक्कत आ रही है। इसके अलावा घरों को भी बिजली नहीं मिल पा रही है। उन्होंने अपने ज्ञापन में कहा कि यदि समस्या दूर नहीं की गई तो उन्हें धरना प्रदर्शन करेंगे। मांग पत्र लेकर एसडीएम ने जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know