जौनपुर। भाजपा विकास की नहीं, धर्म और जाति की राजनीति करती है: प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल
सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का माल्यार्पण कर किया स्वागत
भाजपा विकास की नहीं, धर्म और जाति की राजनीति करती है: प्रदेश श्यामलाल
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल का ईटहरा बॉर्डर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। वह जिला पंचायत सदस्य ननकू राम यादव के घर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जा रहे थे।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि भाजपा विकास की नहीं, धर्म व जाति की नकारात्मक राजनीति करती है। धर्म के आड़ में विकास के मुद्दों से ध्यान हटा रही है। भाजपा नीट परीक्षा व अग्नि वीर योजना के बारे में बातचीत करने के बजाय सदन में हिंदू मुस्लिम कर रही है। भाजपा की कथनी और करनी में बहुत बड़ा अंतर है। भाजपा सरकार में किसान, व्यापारी,छात्र, युवा परेशान है। इस अवसर पर विधायक पंकज पटेल, जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, पूर्व मंत्री राज नारायण बिन्द, पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष अवधनारायण, जिला उपाध्यक्ष राहुल यादव, उमाशंकर चौरसिया, राजन यादव, शिव शंकर, डॉ बंगाली , जय सिंह यादव, सोनू यादव, अनुपमा सिंह पटेल, राजमुर्ती सरोज व पवन कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know