उतरौला बलरामपुर नगर पालिका अध्यक्ष प्रति निधि अनूप चन्द गुप्ता ने गोण्डा लोक सभा सांसद व राज्यमंत्री पर्यावरण वन और जलवायु परिर्वतन व विदेश कीर्तिवर्धन सिंह से मुलाकात के लिए उनके आवास मनकापुर में जाकर मुलाकात कर नगर की आबादी के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र का सृजन कराने के लिए मांग की है। साथ ही उन्होंने स्थानीय सांसद को राज्यमंत्री बनाये जाने की पुष्पगुच्छ भेंट करके उनको बधाई भी दी। 
उन्होंने राज्यमंत्री से कहा, कि नगर पालिका परिषद उतरौला मंडल सबसे पुरानी और बड़ी तहसील है। नगर पालिका परिषद उतरौला में 25 वार्ड है।  नगर क्षेत्र की जनसंख्या लग भग 45 हजार है। नगर पालिका परिषद क्षेत्र में आँगन‌वाड़ी केन्द्र की स्थापना न होने से स्वास्थ्य एवं पोषण के सम्बन्ध में सरकार के द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के लाभ लेने के लिए नगर पालिका परिषद क्षेत्र की जनता वंचित है। नगर क्षेत्र में आँगनवाडी केन्द्र की स्थापना हेतु बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग से कई बार पत्राचारो में किया गया। लेकिन विभाग के द्वारा नगर क्षेत्र उतरौला में आँगनबाडी केन्द्र की स्थापना के लिए अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। जिससे नगर की जनता सरकार के द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के लाभ लेने के लिए वंचित है। इस मौके पर सभासद अभिषेक गुप्ता सोनू चौरसिया आदि लोग मौजूद रहे।

            हिन्दी संवाद न्यूज़ से
           असगर अली की रिपोर्ट
            उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने