जौनपुर। बदलापुर की नगर पंचायत व्यवस्था की पोल बारिश ने खोल कर रख दिया 

बदलापुर, जौनपुर। क्षेत्र में रविवार की शाम हुई बारिश ने नगर पंचायत व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। तहसील परिसर से लेकर थाना, बाजार सहित बदलापुर नगर पंचायत में पानी निकासी के लिए लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर बनवाई गई नालिया झील में तब्दील हो गई। अभी तो मानसून की हल्की सी बारिश है और नगर पंचायत का यह हाल है। 

लोग पानी के अंदर से जाने को मजबूर हो गए। यदि आगे मानसून की भारी बारिश होगी तो लोगों का चलना दुश्वार हो जाएगा। बरसात के पहले विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओ का दावा करने वाले नगर पंचायत प्रशासन द्वारा किए गए सभी ब्यवस्थाएं पहली ही बारिश में पोल खोल कर रख दी है। 

बता दें कि रविवार की शाम हुई बारिश के बाद नगर पंचायत में स्थित इदिंरा चौक के चारों तरफ जौनपुर, सुल्तानपुर, प्रयागराज व शाहगंज मार्ग किनारे बनी नालियां झील में तब्दील हो गई। कहीं कहीं तो दुकाने में भी पानी भर गया। नालिया जाम होने से जलभराव की स्थिति बन गई। लोगों को बज बजाती हुए कीचड़ युक्त पानी में पैदल चलकर मार्ग पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने