जौनपुर। मां काली गर्भ गृह में हुई विराजमान, उमड़ा जनसैलाब
तीन दिवसीय मां काली प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सम्पन्न
आचार्य व्यास, पंडित शिवकुमार मिश्र द्वारा विधि से पूजन
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। नगर स्थित प्राचीन मां काली चौरा माता मंदिर, मलिया का गोडा में तीन दिवसीय मां काली प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। वहीं मां अपने नए गर्भ गृह में विविध पूजा अर्चना करने के बाद विराजमान हुई। इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु दिव्य स्वरूप के दर्शन करने के लिए पहुंचे।
बताते चलें कि मुंगराबादशाहपुर नगर के मोहल्ला गुड़हाई में स्थित मां काली चौरा माता मंदिर में मां काली दशकों से छोटे से मंदिर में विराजमान थीं तो भक्तों ने क्षेत्र वासियों से सहयोग लेकर एक साल से अधिक समय में मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया। इसके उपरांत 20 जुलाई से 22 जुलाई तक विभिन्न आयोजन किया गया। जिसमें कथा वाचक
आचार्य व्यास, पंडित शिवकुमार मिश्र, प्रयागराज के मुखारविंद से 22 जुलाई तक कथा का श्रद्धालुओं ने रसपान किया।विद्वान आचार्य शिवकुमार मिश्र द्वारा शनिवार को वेदी पूजन एवं अन्नाधिवास, पुष्पाधिवास,रविवार को मिष्ठानाधिवास, फलाधिवास, सैयाधिवास एवं रूद्राभिषेक, सोमवार को नेत्राोन्मीलन, प्राणप्रतिष्ठा एवं पूर्णाहुति (हवन) के साथ तीन दिवसीय महोत्सव संपन्न कराया।
प्राण प्रतिष्ठा उपरांत मां काली अपने नए गर्भ गृह में विराजमान हुई तो वहीं देर रात तक क्षेत्र से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दर्शन करने के लिए पहुंचे और आशिर्वाद और प्रसाद प्राप्त किया। इस अवसर पर जय माता दी, जय मां काली के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know